logo-image

India-China Faceoff Live: भारत-चीन पर हिंसक झड़प को लेकर मेजर जनरल स्तर की बातचीत जारी

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनावपूर्व स्थिति जारी है. पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हिंसक संघर्ष को लेकर गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच तीन घंटे चली वार्ता बुधवार को दिन की समाप्ति के साथ बेनतीजा समाप्त हो गई.

Updated on: 18 Jun 2020, 09:18 AM

नई दिल्ली:

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनावपूर्व स्थिति जारी है. पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हिंसक संघर्ष को लेकर गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच तीन घंटे चली वार्ता बुधवार को दिन की समाप्ति के साथ बेनतीजा समाप्त हो गई. हालांकि बातचीत गुरुवार को भी जारी रहेगी. दोनों सेनाओं के बीच यह संघर्ष गलवान नदी (Galwan River) के दक्षिणी तट पर हुआ था. यह नदी पूरब से पश्चिम की ओर बहती है और श्योक नदी में जाकर मिल जाती है. इस संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इन सैनिकों का आज यानी गुरुवार अंतिम संस्कार किया जाएगा.

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सभी रेस्त्रा से चीनी खाने को बॉयकॉट करने की अपील की है.



calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

ओडिशा के मयूरभंज से भारत-चीन के बीच हुई झड़प में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन की बेटी ने कहा, मैं पापा पर बहुत गर्व करती हूं वो देश के लिए शहीद हुए हैं। मैं भारत सरकार से बस ये ही निवेदन करती हूं कि वो ​चीन से अपना बदला लें


 


calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

बिहार: पटना में लोगों ने गधों को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रक्षा मंत्री की फोटो पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया. 15-16 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई ​झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी



calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

जन अधिकार पार्टी चीफ पप्पू यादव ने जेसीबी पर चढ़कर चीनी मोबाइल निर्माता के बैनर पर कालीख पोती



calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

पटियाला: भारत-चीन के बीच हुई झड़प में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार मनदीप सिंह के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा है. मंदीप सिंह के एक रिश्तेदार ने बताया-'मंदीप सिंह एक बहुत ही बहादुर लीडर थे जिन्होंने हमारे देश के लिए लड़ते-लड़ते अपनी जान न्यौछावर कर दी.'


 


calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर आज मेजर जनरल स्तर की दूसरे राउंड की बातचीत होगी.

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

सूर्यापेट: 16 वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है, जिन्होंने गालवान घाटी में संघर्ष के दौरान अपनी जान गंवा दी थी



calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

पटना: हवलदार सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. भारत-चीन में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के हवलदार सुनील कुमार ने अपनी जान गंवाई



calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

तेलंगाना: 16बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर स्वर्गीय कर्नल संतोष बाबू को अंतिम सम्मान देने के लिए उनके सूर्यपेट निवास पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। उन्होंने  भारत-चीन में हुई झड़प में अपनी जान गंवाई



calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में शहीद होने वाले गुरदासपुर के नायब सूबेदार सतनाम सिंह के परिवार और दोस्तों ने शोक व्यक्त किया