प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. उन्हें पसंद करने वाले कई अतरंगी फैन्स को आपने भी देखा होगा. कोई उनके लिए टैटू बनवाता है, तो कोई मंदिर बनाकर उनकी पूजा करता है. एक ऐसे ही फैन भागलपुर में भी है, जिनका प्रधानमंत्री को लेकर प्यार जताने का तरीका बेहद खास है. भागलपुर के मैंगोमेन ने तो प्रधानमंत्री के लिए अपनी दिवानगी की हदें ही पार कर दी और अपने बागीचे में उगाए गए खास किस्म के आम का नाम मोदी रख दिया.
प्रधानमंत्री मोदी का 'जबरा फैन'
पीएम मोदी के इस जबरा फैन का नाम है अशोक चौधरी, जिनकी प्रधानमंत्री को लेकर दीवानगी बहुत पुरानी है. इस जुनून की शुरूआत हुई 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने देश में बहुमत की सरकार बनाई. उस वक्त अशोक चौधरी ने एक खास किस्म के आम का उत्पादन किया. जिसका नाम उन्होंने मोदी रख दिया. फिर जब 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता, तो दोबारा अशोक चौधरी ने हाइब्रीड आम की खेती की और इस बार उन्होंने आम का नाम मोदी-2 रख दिया.
क्या आपने कभी खाया है 'मोदी आम'?
अशोक चौधरी के आमों की चर्चा पूरे बिहार में है. इनके द्वारा लगाए गए आम के पेड़ों में जबरदस्त उत्पादन भी होता है. मोदी आम पूरा हरा है तो वहीं मोदी-2 आम लाल रंग का है. अशोक चौधरी की मानें तो आम के नामकरण का सिलसिला अभी खत्म नहीं होने वाला है. अशोक का दावा है कि पीएम मोदी 2024 में फिर जीतेंगे और इसके बाद फिर नए आम का उत्पादन कर उसका नाम मोदी-3 रखेंगे.
बाजारों में खूब होती है 'मोदी आम' की मांग
सुल्तानगंज महिषी के रहने वाले अशोक चौधरी मैंगोमेन के नाम से ही जाने जाते हैं. वो कई एकड़ में आम का उत्पादन करते हैं. जर्दालु आम को 2018 में जीआई टैग दिलाने में भी इनका अहम योगदान रहा है. 2007 से अब तक प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को जर्दालु आम इनके ही बगान से भेजा जाता है. अशोक चौधरी जर्दालु आम संगठन के अध्यक्ष भी हैं. आम के साथ ही प्रधानमंत्री को लेकर इनकी दिवानगी जगजाहिर है.
रिपोर्ट : आलोक कुमार झा
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री मोदी का 'जबरा फैन'
- क्या आपने कभी खाया है 'मोदी आम'?
- मैंगोमेन हैं प्रधानमंत्री के जबरा फैन
- बाजारों में खूब होती है 'मोदी आम' की मांग
Source : News State Bihar Jharkhand