Bihar News: कटिहार में जिंदा जलाकर शख्स की हत्या, केरोसिन छिड़ककर लगाई आग

कटिहार में एक शख्स की जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के लिया बेलोन थाना क्षेत्र के बघवा कल्दासपुर गांव के समीप का है.

कटिहार में एक शख्स की जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के लिया बेलोन थाना क्षेत्र के बघवा कल्दासपुर गांव के समीप का है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
dead body

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कटिहार में एक शख्स की जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के लिया बेलोन थाना क्षेत्र के बघवा कल्दासपुर गांव के समीप का है. मृतक की पहचान हाफिज मोहम्मद गालिब के रूप में हुई है. वारदात की जानकारी देते हुए मृकर की पत्नी पाकीजा खातून ने बताया कि रविवार को उनके पति गंगापुर स्थित ससुराल से घर के लिए निकले थे, लेकिन वह रात 11:00 बजे तक घर नहीं पहुंचे. बाद में उन्हें पता चला कि किसी ने उन्हें मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया है. जब वह सदर अस्पताल पहुंची तब तक उनके पति की मौत हो चुकी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar News: पूर्णिया के किसान का गजब कारनामा, अपने खेत में उगाए ये अनोखे फल

रुपयों के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम

उन्होंने बताया कि उनके पति दूसरे के पैसे लेकर ब्याज पर चलाने का काम करते थे. इसी दौरान सिंघिया गांव निवासी मोहम्मद नावेद से उन्होंने पैसे लिए थे. उनके पति ने वो पैसे किसी को ब्याज पर दिए थे, लेकिन वह सारे पैसे लेकर भाग गया था. इधर मोहम्मद नावेद के द्वारा बार-बार पैसे वापस लौटाने को लेकर धमकी दी जा रही थी. उन्होंने बताया कि गांव से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर उसे 6 लोगों ने मिलकर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी. जिससे उनके पति काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसे परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. शख्स की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें : क्या आनंद मोहन को फिर होगी जेल? रिहाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

HIGHLIGHTS

  • रुपयों के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम
  • केरोसिन छिड़ककर लगाई आग
  • बेलोन थाना के बघवा कल्दासपुर गांव की वारदात

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Katihar News katihar police Katihar Murder Case
      
Advertisment