क्या आनंद मोहन को फिर होगी जेल? रिहाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर ये सुनवाई होनी है.

पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर ये सुनवाई होनी है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
anand mohan news

पूर्व सांसद आनंद मोहन( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर ये सुनवाई होनी है. मामले की सुनवाई जस्टिस जेएस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच करेगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ये तय करेगा की आनंद मोहन की रिहाई बरकरार रहेगी या वो फिर एक बार जेल जाएंगे. आपको बता दें कि आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मई में बिहार सरकार और आनंद मोहन से अपना-अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. 

Advertisment

जी कृष्णैया की पत्नी ने SC में दायर की है याचिका

इसके साथ ही कोर्ट ने बिहार सरकार को पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के मूल रिकॉर्ड को भी पेश करने के लिए कहा था. कोर्ट के आदेश के बाद आनंद मोहन की तरफ से जवाब दाखिल किया गया और अपनी रिहाई को जायज बताया गया. वहीं, सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: पूर्णिया के किसान का गजब कारनामा, अपने खेत में उगाए ये अनोखे फल

बिहार सरकार का जवाब

बिहार सरकार ने अपने जवाब ने राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का भी जिक्र किया है. साथ ही सरकार ने कहा कि आनंद मोहन ने जेल में रहते हुए 3 किताबें लिखीं हैं. इसके साथ ही उन्हें जेल में जो भी काम दिया जाता था वो भी वो पूरा करते थे.

आनंद मोहन का जवाब

पूर्व सांसद ने अपने जवाब में कहा कि जेल में मेरा व्यवहार अच्छा रहा. जेल में 3 किताबें लिखी हैं. उर्दू में उच्च शिक्षा हासिल की है. मेरी रिहाई का फैसला बिल्कुल रही है.

जी कृष्णैया हत्याकांड में कब क्या हुआ?

5 दिसंबर 1994

डीएम जी कृष्णैया की हत्या

3 अक्टूबर 2007

आनंद मोहन समेत 3 को फांसी

3 अक्टूबर 2007

29 बरी, कुछ लोगों को उम्रकैद

10 दिसंबर 2008

हाईकोर्ट ने आनंद मोहन की फांसी को उम्र कैद में बदला

10 दिसंबर 2012

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील

10 दिसंबर 2012

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही बताया

10 अप्रैल 2023

जेल मैनुअल से काम के दौरान सरकारी सेवक की हत्या हटा

24 अप्रैल 2023

नीतीश सरकार ने आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई का आदेश दिया

24 अप्रैल 2023

आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा

8 मई 2023

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई

8 मई 2023

जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई

HIGHLIGHTS

  • आनंद मोहन की रिहाई पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
  • बिहार सरकार ने 27 अप्रैल को किया था रिहा 
  • जी कृष्णैया की पत्नी ने SC में दायर की है याचिका

Source : News State Bihar Jharkhand

Supreme Court Anand Mohan Anand Mohan Case Anand Mohan bail Bihar Government Supreme court hearing Bihar News
Advertisment