विपक्षी एकजुटता पर सुशील मोदी का तंज-'ममता ने पंक्चर किया विपक्षी एकता गुब्बारा, हवा भर रहे नीतीश'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक भी टीएमसी में शामिल हो गए.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक भी टीएमसी में शामिल हो गए.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक भी टीएमसी में शामिल हो गए. इस बात को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ममता ने विपक्षी एकता गुब्बारा पंचर कर दिया है और उसमें सीएम नीतीश कुमार हवा ही भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इकलौता विधायक भी टीएमसी के साथ हो लिया है और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस जीरो पर आ गई है. कांग्रेस अध्यादेश पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ देने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, यूपी के एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी को बीएसपी और कांग्रेस का साथ नहीं मिलने वाला.

Advertisment

एडी-चोटी का जोर लगा रहे नीतीश कुमार

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी और कांग्रेस ने विपक्षी एकता के जिस गुब्बारे को पिन मार कर पंक्चर किया, उसमें नीतीश कुमार हवा भरने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन विस्वास को टीएमसी में शामिल करा लिया. वहाँ क्या टीएमसी और कांग्रेस में एकता हो सकती है?

ये भी पढ़ें-सुधा दूध के टैंकर में मिल्क की जगह हो रही थी दारू की सप्लाई!

यूपी में सपा को नहीं मिल रहा कांग्रेस-बीएसपी का साथ

सुशील मोदी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस और बसपा, दोनों दलों ने अखिलेख यादव की पार्टी का समर्थन करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि क्या यूपी में भाजपा-विरोधी तीन बड़े दलों में नीतीश कुमार एकता करा पाएँगे?

अध्यादेश पर कांग्रेस नहीं दे रही केजरीवाल को समर्थन

सुशील मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली संबंधी अध्यादेश पर केजरीवाल को समर्थन देने से कांग्रेस ने इनकार कर दिया. कांग्रेस की दिल्ली और पंजाब प्रदेश ईकाई आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होने को राजी नहीं. राहुल गांधी मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिलने का समय दिये बिना विदेश चले गए. उन्होंने आगे कहा कि क्या नीतीश कुमार दिल्ली-पंजाब में कांग्रेस और केजरीवाल के बीच दोस्ती करा सकते हैं? सुशील मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठने और चाय पीने से विपक्षी एकता नहीं हो जाती.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज
  • कहा-विपक्षी एकजुटता का गुब्बारा हो चुका है पंचर
  • 'ममता बनर्जी ने किया विपक्षी एकजुटता का गुब्बारा पंचर'
  • सीएम नीतीश कुमार बस हवा ही भर रहे हैं

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Bihar political news sushil modi Mamta Banerji Vipakshi Ekjutata
      
Advertisment