पुरुष शिक्षक हुआ प्रेग्नेंट! मिल गई मैटरनिटी लीव, चर्चा में बिहार का शिक्षा विभाग

Male Teacher Got Maternity Leave: बिहार के पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव मिल गई. जिसकी वजह से बिहार शिक्षा विभाग एक बार फिर से चर्चा में है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
MALE PREGNANT

MALE PREGNANT Photograph: (गूगल)

Male Teacher Got Maternity Leave: बिहार शिक्षा विभाग अकसर सुर्खियों में बना रहता है. ज्यादातार परीक्षा में पेपर लीक होने और शिक्षा की अव्यवस्थाओं को लेकर ही खबरें सामने आती रहती है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि बिहार शिक्षा विभाग मजाक का पात्र बन गया. दरअसल, यह घटना प्रदेश के वैशाली जिले के महुआ की बताई जा रही है. जहां शिक्षा विभाग ने एक पुरुष टीचर को गर्भवती बता दिया और उसे मैटरनिटी लीव दे दी. जैसे ही यह खबर सामने आई शिक्षा विभाग में खलबली मच गई. मामले को लेकर जांच शुरू की चुकी है. 

Advertisment

पुरुष शिक्षक को मिला मैटरनिटी लीव

यह घटना महुआ के हसनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. जहां जीतेंद्र कुमार नाम के एक शिक्षक को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक के लिए मैटरनिटी लीव दे दी गई. जिसकी जानकारी बिहार शिक्षा विभाग के पोर्टल के जरिए सामने आई है. जानकारी के सामने आते ही यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो हो रही है.

यह भी पढ़ें- Crime: घर में घुसकर शिक्षिका को मार दी गई गोली, सुसर ने बताया हत्या का सच

हंसी का पात्र बना बिहार शिक्षा विभाग

लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए बिहार शिक्षा विभाग का खूब मजाक बनाया. शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवालों के बीच स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि यह घटना तकनीकी खराबी की वजह से हुई. 

पोटर्ल पर गलत डेटा एंट्री

दरअसल, शिक्षक छुट्टी पर थे और उनकी छुट्टी का आवेदन अपलोड किया जा रहा था. तभी गलती से मैटरनिटी लीव की एंट्री हो गई. यह गलत डाटा एंट्री की वजह से हुई है. जिसमें सुधार किया जा रहा है. साथ ही इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि विभाग इसे तुरंत ठीक कर देगा.

सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, घटना के बाद से कुछ लोग इसका मजाक बना रहे हैं तो कुछ लोग बिहार शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं. यह पहली बार नहीं है, जब लापरवाही की वजह से बिहार शिक्षा विभाग को ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले इसी साल मई महीने में भी शिक्षा विभाग का एक लेटर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें शिक्षा पदाधिकारी को जमुई के कार्यालय से दिए गए आदेश पत्र में Bad Performance की जगह Bed Performance लिख दिया गया था. बाद में कार्यालय ने इसे टाइपिंग की भूल बताया था. 

Male Teacher Got Maternity Leave Viral News Latest Hindi news Bihar News
      
Advertisment