/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/17/rajypal-38.jpg)
Rajendra Vishwanath Arlekar( Photo Credit : फाइल फोटो )
वैशाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के काफिले में शामिल एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखचे उड़ गए. इस घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल का काफिला मुजफ्फरपुर जा रहा था तब ही हाजीपुर में काफिले में शामिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी का अचानक टक्कर एक ऑटो से हो गया. जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
यह भी पढ़ें : जहरीली शराब कांड: सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख रुपये का मुआवजा
मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ का काफिला पटना से मुजफ्फरपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था. तब ही हाजीपुर के भगवानपुर स्थित रतनपुरा के पास काफिले में शामिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों ही गाड़ियों के परखचे उड़ गए. वही, ऑटो और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर सवार कुल 9 लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कई लोगों की हलात नाजुक है. हालांकि राज्यपाल की गाड़ी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
HIGHLIGHTS
- राज्यपाल के काफिले में शामिल एक गाड़ी हादसे का हो गई शिकार
- काफिले में शामिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी और ऑटो में हो गई जोरदार टक्कर
- हादसे में कुल 9 लोग गंभीर रूप से हो गए हैं घायल
Source : News State Bihar Jharkhand