Maithili Thakur EXCLUSIVE: क्या मैथिली ठाकुर राजनीति में मिला पाएंगी सुर से सुर?

Maithili Thakur: इंटरव्यू में मैथिली ने अपने सुरों के जरिए मिथिला की माटी को याद किया और मिथिली भाषा में गीत गाया. उन्होंने बताया कि अब वे एक नया गाना लिख रही हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Maithili Thakur: इंटरव्यू में मैथिली ने अपने सुरों के जरिए मिथिला की माटी को याद किया और मिथिली भाषा में गीत गाया. उन्होंने बताया कि अब वे एक नया गाना लिख रही हैं.

Maithili Thakur: लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में कदम रखने की तैयारी में हैं. न्यूज़ नेशन से बातचीत में उन्होंने पहली बार यह स्वीकार किया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रति 'एक खिंचाव' महसूस होता है.

Advertisment

मैथिली ने कहा, 'मुझे बीजेपी के साथ एक रुचि तो है, एक खिंचाव तो है. तीन दिन पहले जब मैं नित्यानंद राय जी और विनोद तावड़े जी से मिली, तो उन्होंने कहा कि मुझे बिहार लौटना चाहिए. बिहार मुझसे बहुत उम्मीद रखता है.' हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उनकी बातें साफ संकेत देती हैं कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.

'सुरों की शहजादी' अब जनसेवा की राह पर

25 वर्षीय मैथिली ने कहा कि वे अपने आरामदायक जीवन से बाहर निकलकर जनसेवा करना चाहती हैं. वह बोलीं, 'मैं बचपन से सोचती थी कि समाज के लिए कुछ करूं. संगीत ने मुझे बहुत कुछ दिया, लेकिन अब समय है अपने क्षेत्र और लोगों के लिए काम करने का'.

उन्होंने यह भी बताया कि बिहार चुनाव आयोग ने उन्हें 'स्टेट आइकॉन' बनाया था, जिसके दौरान उन्होंने राज्य के लगभग हर जिले में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. उसी समय उनके मन में राजनीति की भावना मजबूत हुई.

मोदी से प्रेरणा, नीतीश की सराहना

मैथिली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'मोदी जी ने युवाओं को बहुत प्रभावित किया है. मैं खुद उनकी प्रशंसक हूं. वे बहुत सरल भाषा में सबको जोड़ते हैं.' साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की, 'मैंने बिहार में कार्यक्रम करते हुए खुद को हमेशा सुरक्षित महसूस किया है. रात में भी हम निडर होकर सफर करते थे.' हालांकि, उन्होंने कहा कि अब बिहार को 'फ्रेशनेस और नए चेहरों की जरूरत' है.

मिथिला की बेटी और जनता की आवाज

इंटरव्यू में मैथिली ने अपने सुरों के जरिए मिथिला की माटी को याद किया और मिथिली भाषा में गीत गाया. उन्होंने बताया कि अब वे एक नया गाना लिख रही हैं, जो वोटरों को जागरूक करने के लिए होगा.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनावी मैदान में उतर सकती हैं लोकप्रिय गायिका Maithili Thakur, बीजेपी से मुलाकात के बाद अटकलें हुईं तेज

यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह ने राजनीति में शामिल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जब लड़ूंगी चुनाव, खुद बताऊंगी'

Bihar Politics Bihar Election 2025 Maithili Thakur Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment