केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने एक बड़ा दावा किया है. पशुपति पारस ने कहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही जेडीयू और आरजेडी अलग होने वाले हैं. पशुपति पारस ने ये भी दावा किया है कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी को ही फायदा पहुंचा रहे हैं. हालांकि, पशुपति पारस ने उपेंद्र कुशवाहा के बयानों पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इन्कार किया है.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा के तरफ से जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं और इसका फायदा बीजेपी को ही मिलेगा. उनकी बयानबाजी की वजह से महागठबंधन कमजोर होगी और उसमें टूट भी देखने को मिलेगी. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जेडीयू और भी ज्यादा कमजोर होगी.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (फाइल फोटो)
हालांकि, जब पशुपति पारस से उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि वो बीजेपी में आना चाह रहे हैं तो उसपर विचार किया जाएगा लेकिन अभी इस बारे में और ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे. उपेंद्र कुशवाहा का निर्णय ही अंतिम होगा उनको क्या निर्णय लेना है वो जाने. हम तो उनका स्वागत करेंगे अगर वो बीजेपी में आते हैं.
ये भी पढ़ें-पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, तीन दिनों तक करेंगे धरना-प्रदर्शन
पशुपति पारस ने 25 फरवरी 2023 को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि महागठंधन के अंदर ताकत कहां बची हुई है?
25 फरवरी को महागठबंधन की पूर्णिया में महा रैली
बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से महागठबंधन शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है. इसके लिए 25 फरवरी 2023 को महागठबंधन द्वारा महा रैली का आयोजन किया गया है. रैली में सूबे के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे और रैली को संबोधित करेंगे. सीमांचल के पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की इस महा रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में महागठबंधन में शामिल दल जुटे हुए हैं.
इस रैली में कांग्रेस के भी कई नेता शामिल होंगे. 2025 में होने वाले बिहार के विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को पूर्णिया में महागठबंधन की बड़ी रैली को काफी अहम माना जा रहा है. रैली के माध्यम से मुस्लिम वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश की जाएगी.
अमित शाह की दो सभाएं
बता दें कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी 25 फरवरी को बिहार में ही रहेंगे. अमित शाह बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में है यहां वो लौरिया के साहू जन विद्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दूसरी सभा पटना में किसान-मजदूर समागम में भी होगी, जहां अमित शाह मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करेंगे. पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती पर बापू सभागर में किसान-मजदूर समागम होगा और अमित शाह यहां मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे.
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का दावा
- जल्द महागठबंधन में पड़नेवाली है फूट
Source : News State Bihar Jharkhand