नाम था मुन्ना, पर कर दिया 15 साल की साली का रेप, अब किया सरेंडर

साली के साथ रेप करने के बाद फरार चल रहे जादूगर मुन्ना मालाकार ने सरेंडर कर दिया है. जादूगर पर आरोप है उसने करीब एक साल पहले कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर पिला दी और फिर उसके साथ रेप किया.

साली के साथ रेप करने के बाद फरार चल रहे जादूगर मुन्ना मालाकार ने सरेंडर कर दिया है. जादूगर पर आरोप है उसने करीब एक साल पहले कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर पिला दी और फिर उसके साथ रेप किया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Crime News

15 साल की साली से रेप करने वाले जादूगर ने किया सरेंडर( Photo Credit : IANS)

साली के साथ रेप करने के बाद फरार चल रहे जादूगर मुन्ना मालाकार ने सरेंडर कर दिया है. जादूगर पर आरोप है उसने करीब एक साल पहले कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर पिला दी और फिर उसके साथ रेप किया. यह घटना पटना के जक्कनपुर थाना इलाके में हुई थी. 15 साल की साली के साथ दुष्कर्म करने के बाद वह फरार हो गया था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : शादी के 7 दिन बाद ही 7 फेरों को भूली दुल्हन, पति को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने पीड़िता के बयान पर उस पर जादूगर मुन्ना मालाकार पर रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद गया का मूल निवासी मुन्ना फरार हो गया था. रेप के आरोपी की हाईकोर्ट से बेल खारिज होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई बार गया स्थित उसके घर पर छापेामरी कर चुकी है पर वह हर बार फरार मिला. फिलहाल, रेप का आरोपी जादूगर ने सरेंडर कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

Bihar crime bihar police sister-in-law New rape law Magician जादूगर मुन्ना मालाकार जादूगर मुन्ना मालाकार
      
Advertisment