शादी के 7 दिन बाद ही 7 फेरों को भूली दुल्हन, पति को उतारा मौत के घाट

बिहार की बेतिया में दिल तो सन्न कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक दुल्हन ने शादी के महज आठ दिन के अंदर ही अपने पति की हत्या कर दी. नवविवाहिता ने पति का गला रेतकर इस वारदात को अंजाम दिया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Murder

पति को उतारा मौत के घाट( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार की बेतिया में दिल तो सन्न कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक दुल्हन ने शादी के महज आठ दिन के अंदर ही अपने पति की हत्या कर दी. नवविवाहिता ने पति का गला रेतकर इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, शादी के महज आठ दिनों के अन्दर हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Advertisment

वारदात बेतिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला की है. यहां पर दुल्हन ने अपने पति की निर्मम हत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नवविवाहिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी तक नहीं मिला हैं जिसके बारे में भी पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि गांव में मजदूरी करने वाले श्याम जी साह की शादी पिछले रविवार यानी 13 दिसम्बर को धूमधाम के साथ हुई थी. श्याम की शादी पूर्वी चम्पारण के गोविंदगंज थाना क्षेत्र स्थित सरेया गांव में हुई थी, लेकिन रविवार की सुबह जैसे ही श्याम की मां उसको जगाने गई तो देखा कि श्याम का खून से लथपथ शरीर कमरे में पड़ा हुआ है. वहीं, अपनी सास को देखते ही दुल्हन घर से फरार हो होने की कोशिश करने लगी, तभी घरवालों और गांववालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. 

Source : News Nation Bureau

wife killed husband Crime In Bihar Brutal Murder husband wife story Bihar News
      
Advertisment