Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई को छोड़ अब इस टीम में हुए शामिल
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर... हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
सोमवार शाम इन लोगों की चमकी किस्मत, सामने आई विजेताओं की लिस्ट
अपने राम को दशरथ बनता देख खुश नहीं हैं टीवी की सीता, बोलीं- 'थोड़ा अजीब लगता है'
गुजरात में 675 लाभार्थियों के साथ पीएमएफएमई योजना का सफल कार्यान्वयन
अधिक वजन के कारण ब्रेस्ट कैंसर का बढ़ सकता है खतरा : स्टडी
'आपकी कहानी हमें आज भी प्रेरणा देती है', कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर भावुक हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा
नोएडा प्राधिकरण का किसानों ने किया घेराव, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
Panchayat 5 की रिलीज का हुआ एलान, मेकर्स ने कहा- 'फुलेरा वापस आने की तैयारी कर लीजिए'

Bihar Crime News: बिहार का पाकिस्तानी कनेक्शन, जाली नोटों के करोबार से जुड़ा है मामला, सामने आया पूरा खेल

Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी में एक जाली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पकड़ गये आरोपियों के जरिए इस पूरे खेल का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने इस मामले पर चौंका देने वाले खुलासे किये हैं.

Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी में एक जाली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पकड़ गये आरोपियों के जरिए इस पूरे खेल का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने इस मामले पर चौंका देने वाले खुलासे किये हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Fake indian currency

Fake indian currency(Demo pic) Photograph: (Social)

Bihar Crime News: भारत में जाली नोटों पर लगाम कसने के लिए लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बीच बिहार के मधुबनी से पुलिस और एसएसबी ने नकली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश किया. बताया जा रहा है कि इस गैंग का पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है. पूछताछ में इनके नेटवर्क के कई चौंका देने खुलासे भी हुए हैं.

Advertisment

ये है पूरा  मामला

मिली जानकारी के अनुसार एक मार्च को पुलिस ने मधुबनी से तीन लोगों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. तीनों के पास से तेरह हजार आठ सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए गए थे. इसमें पांच सौ, दो सौ, सौ, पचास और दस के नोट शामिल थे. इसके बाद जब पूछताछ की गई तो गैंग के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए. इसके बाद जांच टीम हैरत में पड़ गई. हालांकि, पाकिस्तानी तस्कर की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है, जो कि मधुबनी में बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: शादी के तुरंत बाद दुल्हन का अपहरण, गहने और नकदी भी ले उड़े किडनैपर, तलाश में पुलिस

सरगना करता था भारतीय सिम का इस्तमाल

पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गये गिरोह के सदस्यों ने सरगना की पहचान अंसारी उर्फ मस्तान बताई है. उनका कहना है कि मस्तान के पास भारत का सिम है, जिसका इस्तेमाल वो नोटों की सप्लाई के लिए करता है. पुलिस का कहना है कि नंबर की लोकेशन अभी मधुबनी आ रही है यानी तस्कर अभी बिहार में ही मौजूद है. ऐसे में पुलिस उसे दबोचने के लिए जाल बिछा रही है.  पुलिस के साथ ही साथ एसएसबी भी उसकी तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: मोतिहारी में पूत बना कपूत, ईंट से सिर कुचलकर की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पाकिस्तान में होती है छपाई

अधिकारी के मुताबिक, पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में आगे बताया कि नकली नोटों को पाकिस्तान में छापा जाता है. इसके बाद भारत में अलग-अलग राज्यों में खपाया जाता है. तस्कर नेपाल के रास्ते इन नोटों को भारत के राज्यों में लाते हैं. इस गिरोह का कुछ और पाकिस्तानी भी हिस्सा हैं जो नकली नोट के साथ ही मानव तस्करी, हथियार सप्लाई और ड्रग्स की सप्लाई भी करते हैं. ऐसे में अब मधुबनी पुलिस इन पाकिस्तानियों के बारे में पता लगा रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: बैंक में घुसे हथियार से लैस दो किशोर, महज 90 सेकंड में दिया डेढ़ लाख की लूट को अंजाम

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: सड़क किनारे अर्धनग्न शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका में जांच में जुटी पुलिस

Madhubani News Bihar Crime News Latest Madhubani news state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment