/newsnation/media/media_files/2025/02/19/a43eRJQM7rVYNqVSGuMt.jpg)
Vaishali Robbery Case Photograph: (Social)
Bihar Crime News: बिहार में लूट का एक अजबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बुधवार को करीब 17-18 साल के दो लड़कों ने महज 90 सेकंड के अंदर एक बैंक में लाखों की लूट को अंजाम दिया है. ये वारदात वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के गोडीया पुल के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मिनी ब्रांच की बतायी जा रही है. ऐसे में अब पुलिस जांच में जुट गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुआ है. इस वीडियो में साफ तौर दिखाई दे रहा है कि लुटेरे बैंक में दाखिल होते हैं और दोनो में से एक, ग्राहकों को अपनी बंदूक से धमकाता है, जबकि दूसरा सारी नकदी लूट लेता है. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने बैंक में मौजूद महिला ग्राहक से बदतमीजी भी की थी.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, ये घटना दोपहर करीब 12:45 बजे की बताई जा रही है. सीएसपी सेंटर में दो नकाबपोश बदमाश घुसते हैं. एक बदमाश संचालक को पिस्तौल के बल पर बाहर निकालता है और उसे केबिन के बाहर एक कोने में खड़ा कर देता है. इतना ही नहीं दोनों आरोपी लगातार गोली मारने की धमकी भी देते रहते हैं, जिससे मौके पर मौजूद ग्राहकों के बीच डर पैदा हो जाता है. जैसे ही संचालक केबिन से बाहर आया, अपराधियों ने उसके साथ हाथापाई की और एक बदमाश अंदर घुसकर झोले में रुपये भरने लगा. पूरी लूट की वारदात को अपराधियों ने महज 90 सेकंड में अंजाम दिया. लूटपाट करने के बाद बदमाश बाहर से कुंडी लगाकर भाग गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर गरौल थाना पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस अपराधियों के बारे में पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. इस मामले को लेकर महुआ के एसडीपीओ सौरभ सुमन ने मीडिया को बताया कि लूट की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छापामारी भी कर रही है. उन्होंने बताया कि 17 से 18 साल के दो युवकों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. हमने लोगों से अपील की है कि पहचान कर इसके बारे जो सूचना हाथ लगे तुरंत गोरौल थाना पुलिस बताया जाए.