बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर बिहार वासियों को संबोधित करते हुए अपना किया हुआ वादा फिर से याद दिलाया. उन्होंने कहा कि जो हमने वादा किया था कि 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार हम देने का काम करेंगे, उस लक्ष्य में लगातार हम लगे हुए हैं. लगभग 10 लाख सरकारी नौकरी का कार्य पूरा होने वाला है. वहीं, अगले वर्ष तक हम 10 लाख रोजगार का भी सृजन कर देंगे, जहां एक तरफ बीजेपी इस पर कह रही है कि नीतीश सरकार सिर्फ वादा करती है, बयानबाजी करती है. उनको बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है और जो वादा करते हैं, वह सिर्फ और सिर्फ झूठा वादा करते हैं.
मदन सहनी ने बीजेपी पर किया पलटवार
इस पर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने पलटवार करते हुए कहा कि हम लोग वादा नहीं हम लोग संकल्प लेते हैं. हम लोग की सरकार का यह संकल्प है कि 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का काम बिहार सरकार करेगी और इसमें नीतीश कुमार लगातार प्रयासरत हैं. काम कर रहे हैं और 10 लाख सरकारी नौकरी को लेकर लगभग यह आंकड़ा पूरा होने जा रहा है. रही बात 10 लाख रोजगार सृजन की तो वह भी अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा, लेकिन सवाल हम बीजेपी से पूछते हैं कि उन्होंने जो वादा किया था कि हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, तो वह वादा अभी तक क्यों नहीं पूरा हुआ.
नीतीश सरकार काम कर रही और बीजेपी जुमलेबाजी
हम लोग संकल्प के साथ काम करते हैं और वह लोग जुमलेबाजी. इसलिए उनको भी पता है कि नीतीश कुमार ने जो पिछले 17 वर्षों में काम किया है, वह काम पूरे देश में जगजाहिर है. हम लोग वादाखिलाफी नहीं करते हैं. हम लोगों ने जो बिहार के अवाम से वादा किया है, वह वादा पूरा कर कर ही रहेंगे, लेकिन बीजेपी सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करती है.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश ने 10 लाख रोजगार की दिलाई याद
- बीजेपी ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल
- मदन सहनी ने बीजेपी पर किया पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand