मौके पर ही लोगों ने की पूजा.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
गोपालगंज में बालू खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने से सनसनी फैल गई. बरौली थाना के मोहनपुर गांव में बालू की खुदाई की जा रही थी. यहां JCB मशीनें लगातार काम कर रही हैं. इस दौरान अचानक ग्रामीणों ने बालू में मूर्ति को देखा. मूर्ति को बाहर निकालने पर पता चला कि ये विष्णु भगवान की मूर्ति है. मामले की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. मूर्ति को देखने बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पहले मूर्ति की सफाई की फिर वहीं भगवान की पूजा-अर्चना भी की. मूर्ति देखने में प्राचीन काल की लग रही है. 70 किलो वजनी ये मूर्ति अष्टधातू से बनी बताई जा रही है. जिसकी ऊंचाई लगभग 2 से 2.5 फीट है.
Advertisment
मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर एसआई पहुंचे और मूर्ति को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गए. मूर्ति का वजन 70 से 80 किलो बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी की मानें तो ढाई फिट लंबी मूर्ति के पास 4 छोटी मूर्तियां भी मिली हैं. साथ ही एक शंख भी बरामद हुआ है. इसी के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये विष्णु भगवान की मूर्ति है. फिलहाल मूर्ति को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि मूर्ति कितनी पुरानी है और किस धातू से बनी है. यहां तक कि कुछ ग्रामीणों को कहना है कि यह हमारी आस्था से जुड़ा मामला है, मूर्ति के मिलने वाले स्थान पर मंदिर बनना चाहिए.