PM Modi in Jamui Bihar: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (04 अप्रैल) बिहार के जमुई में हैं और यहीं से चुनावी जनसभा की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं बैठक से पहले जहां प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका पर बात की, वहीं तेजस्वी यादव ने एक-एक कर पांच सवाल पूछे. बता दें कि पीएम मोदी से 10 सालों का हिसाब-किताब मांगा है. बता दें कि पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, ''लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. यहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है. आज दोपहर करीब 12 बजे जमुई की जनसभा में जनता-जनार्दन से संवाद का सुअवसर मिलेगा.''
ये हैं तेजस्वी यादव के पीएम मोदी से पांच सवाल
आपको बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि, "प्रधानमंत्री जी, कृपया रैली में यह बताने का कष्ट करें कि…"
- 10 वर्षों में जमुई में कितने कारखाने लगवाए?
- 10 वर्षों में जमुई में केंद्र से कितना निवेश आया?
- 10 वर्षों में जमुई में कौन सा बड़ा प्रॉजेक्ट दिया?
- 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने जमुई के कितने युवाओं को नौकरी दी?
- 10 वर्षों में दो बार (2014, 2019) लोकसभा चुनाव प्रचार के अलावा आप जमुई में कभी भी विकास कार्यों के लिए क्यों नहीं आए?
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''आशा है आप मुद्दों की बात कर, बिहारवासियों को 10 वर्षों का हिसाब-किताब देंगे.''
जमुई सीट से लड़ रहे चिराग पासवान के जीजा
आपको बता दें कि जमुई सीट एलजेपी के राम विलास के खाते में गई है. चिराग पासवान फिलहाल जमुई लोकसभा से सांसद हैं. हालांकि, इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने बहनोई अरुण भारती को यहां से उम्मीदवार बनाया है. चिराग पासवान खुद हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
HIGHLIGHTS
- PM मोदी ने की लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका की बात
- तेजस्वी यादव ने PM मोदी से दागे 5 सवाल
- जमुई सीट से लड़ रहे चिराग पासवान के जीजा
Source : News State Bihar Jharkhand