Lok Sabha Elections 2024 BSP Candidates List: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. इस बीच अब रायबरेली लोकसभा सीट से तस्वीर साफ हो गई है कि कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गुरुवार (02 मई) को उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची जारी की. इस लिस्ट में पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में दमदार चेहरे भी हैं. बसपा की ओर से जारी सूची में जहानाबाद सीट से पूर्व सांसद अरुण कुमार को मौका दिया गया है.
किसे कहां से मिली है टिकट?
आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बक्सर से अनिल कुमार चौधरी, सासाराम से संतोष कुमार, काराकाट से धीरज कुमार सिंह, वैशाली से शंभु कुमार सिंह, मधुबनी से विकास कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से डॉ. विजयेश कुमार, सारण से डॉ. अविनाश कुमार, हाजीपुर से शशि स्वराज, पूर्वी चंपारण से सत्यम यादव और शिवहर से विजेंदर ठाकुर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है.
BSP ने किया है सभी 40 सीटों पर लड़ने का ऐलान
इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले बीएसपी ने बिहार की 19 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीएसपी ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं बिहार में बसपा भले ही बहुत मजबूत स्थिति में न हो, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि अगर पूर्व सांसद अरुण कुमार जैसा उम्मीदवार बसपा से चुनाव लड़ता है तो परिणाम क्या होगा.
चिराग पासवान की पार्टी से लड़ने की तैयारी में थे अरुण कुमार
इसके साथ ही आपको बता दें कि अरुण कुमार ने 2014 का लोकसभा चुनाव आरएलएसपी के टिकट पर लड़ा था और जीत हासिल की थी. इस बार वह चिराग पासवान की पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि, जब जहानाबाद सीट जेडीयू के खाते में चली गई तो उन्होंने चिराग की पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीएसपी में शामिल हो गए. अब उन्हें बीएसपी से जहानाबाद से टिकट मिल गया है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में BSP ने उतारे 11 और उम्मीदवार
- BSP ने किया है सभी 40 सीटों पर लड़ने का ऐलान
- कई दिग्गज नेता भी हैं शामिल
Source : News State Bihar Jharkhand