राजनाथ ने RJD की 'लालटेन' को दिखाया 'ताप', बोले- 'हमारे पायलट हवा में उड़ा देंगे'

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है, इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि, ''बिहार में 'लालटेन युग' किसी हाल में लौटकर नहीं आना चाहिए.''

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है, इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि, ''बिहार में 'लालटेन युग' किसी हाल में लौटकर नहीं आना चाहिए.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
rajnaath singh

राजनाथ ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है, इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि, ''बिहार में 'लालटेन युग' किसी हाल में लौटकर नहीं आना चाहिए.'' उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल को घेरते हुए राजीव प्रताप रूडी की भी तारीफ की. वह यहां रूडी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, ''रूडी भी पेशे से पायलट हैं, इसलिए हवाई जहाज उड़ाते हैं. वैसे ही सारण के सभी लोकसभा प्रत्याशी को हवा में उड़ा देंगे. भाजपा की विचारधारा को देखते हुए एमपी और गुजरात में कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन के बाद भाजपा को अपना समर्थन दे रहे हैं.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''400 पार का जो हमने लक्ष्य लिया है, वह निश्चित ही पूरा कर लेंगे. 10 साल से हम केंद्र की सरकार में हैं, हम विश्व स्तर पर काफी मजबूत हुए हैं.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- भाजपा को सबसे ज्यादा डर लालू जी से लगता है

'भारत की बात विश्व कान खोलकर सुनता है' - राजनाथ सिंह

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सारण लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में राजेंद्र स्टेडियम मैदान में आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ''पहले भारत की बातों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से नहीं लिया जाता था.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''आज भारत जब बोलता है तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है. 2014 तक भारत धन-दौलत के मामले में विश्व स्तर पर 11वें स्थान पर था. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अब भारत पांचवें स्थान पर है.''

इसके साथ ही आगे राजनाथ सिंह ने कहा कि, ''विश्व की सारी एजेंसियां यह बता रही हैं कि भारत सबसे तेजी से विकास करने वाला देश है.'' वहीं आगे रक्षा मंत्री ने कहा कि, ''कांग्रेस के शासनकाल में कश्मीर से लेकर भारत के कई राज्यों में आतंकवादी घटनाएं होती थीं. आज कश्मीर में कुछ घटनाओं को छोड़कर हर जगह शांति है.''

'सारी सीमाएं सुरक्षित' - सिंह

इसके साथ ही आपको बता दें कि राजनाथ सिंह ने कहा कि, ''रक्षा मंत्री होने के नाते मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारत की सारी सीमाएं बिल्कुल सुरक्षित हैं. अब भारत अपनी सीमा के अंदर घुसपैठियों को मार गिराता है और जरूरत पड़ती है तो सीमा के उस पार जाकर भी प्रहार सकता है. यह भारत की हैसियत है. साथ ही उन्होंने जनधन खाते, आधार और मोबाइल को भारत का त्रिमूर्ति करिश्मा बताया और कहा कि, ''इससे दिल्ली के खाते से 100 पैसा चलता है तो नागरिक के खाते में 100 पैसा पहुंच जाता है.''

इसके अलावा आपको बता दें कि राजनाथ सिंह ने कहा कि, ''यूक्रेन युद्ध में फंसे 22 हजार भारतीयों की जान जब खतरे में थी तब प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात कर युद्ध को साढ़े चार घंटे रुकवा कर अपने नागरिकों को भारत वापस लाए थे. अपने संबोधन के दौरान बिहार में किसी भी हाल में 'लालटेन युग' नहीं आने देने की बात कही.'' उन्होंने यह भी कहा कि, ''धर्म के आधार पर आरक्षण देने की व्यवस्था संविधान के खिलाफ है और कांग्रेस और राजद के लोग जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं.''

HIGHLIGHTS

  • राजनाथ ने RJD की 'लालटेन' को दिखाया 'ताप'
  • बोले- 'हमारे पायलट हवा में उड़ा देंगे'
  • राजनाथ सिंह ने क्यों किया बिहार में इनका जिक्र?

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Bihar Lok sabha elections 2024 Patna Breaking News Lok Sabha Elections 2024 chedule lok sabha elections 2024 schedule Lok Sabha Elections 2024 Dates Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha elections 2024 in Bihar
Advertisment