INDIA Bloc Rally: 'मोदी जी जिस आंधी से आए थे, उसी तूफान की तरह चले जाएंगे'- तेजस्वी यादव

दिल्ली के रामलीला मैदान में 'इंडिया' गठबंधन की रैली में तमाम विपक्षी नेता पहुंचे हैं. इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सभा को संबोधित किया और साथ ही अपने संबोधन के दौरान उन्होंने केंद्र पर जमकर हमला बोला.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Tejashwi Yadav Loktantra Bachao Rally

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Tejashwi Yadav Big Statement On BJP: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि आज (31 मार्च) दिल्ली के रामलीला मैदान में 'इंडिया' गठबंधन की रैली में तमाम विपक्षी नेता पहुंचे हैं. इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सभा को संबोधित किया और साथ ही अपने संबोधन के दौरान उन्होंने केंद्र पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''युवा परेशान है लेकिन किसानों से मोदी जी को मिलने का समय नहीं है. मोदी जी प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे. अक्षय कुमार को इंटरव्यू देते हैं. एक बार बिल गेट्स को बुलाकर के इंटरव्यू देने का काम कर रहे हैं.'' आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''आज जहां दिल्ली की जनता से पूछना चाहते हैं वे लोग (BJP) नारा लगा रहे हैं, टारगेट फिक्स कर रहे हैं. 'आपकी बार 400 के पार' ऐसा लग रहा है कि पहले से ही सेटिंग हो चुका है.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर 70 से ज्यादा नामांकन दाखिल, जानें कहां से कितने उम्मीदवार?

पीएम मोदी पर दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आगे यहां तक कह दिया कि, ''मोदी जी जिस तरह से आंधी की तरह आए थे उसी तरह तूफान की तरह चले जाएंगे. पहली रैली हम लोगों ने पटना में की थी, दूसरी मुंबई में की और तीसरी आज जो है दिल्ली में हो रही है. मैं बता दूं देश के कोने-कोने में जहां भी हम लोग जा रहे हैं, वहां जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. आज हम सब लोग देश के लोकतंत्र, देश के संविधान, देश के भाईचारा बचाने के लिए एकजुट हुए हैं.''

वहीं आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''जिस हिसाब से देश में बांटने का काम किया जा रहा है, भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है, नफरत की राजनीति की जा रही है इसलिए हम सब नेता आपकी लड़ाई के लिए हम सब एकजुट हुए हैं. वे कुछ भी बोलेंगे, लेकिन एक बात तय है, जनता ही मालिक है. आप मालिक हैं और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन बैठेगा?''  

तेजस्वी यादव ने गाना गाकर बीजेपी पर साधा निशाना

इसके अलावा आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''आज देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है. देश का सबसे बड़ा दुश्मन महंगाई बेरोजगारी है. हमने बिहार में 5 लाख नौकरी देने का काम किया है.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''अन्नदाताओं पर मोदी जी ने तलवार चलाने का काम किया है. मोदी जी पार्टी में ED,सीबीआई और आईटी है. लालू जी, मेरी मां, मेरे जीजा पर पूरे परिवार पर जांच चल रही है लेकिन हमें घबराना नहीं है. सोरेन जी और केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया है लेकिन हम डरने वाले नहीं है.'' इसके अलावा तेजस्वी यादव ने आगे पीएम मोदी के लिए गाना गाते हुए कहा कि, ''तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो. रोज-रोज मोदी जी तुम जो ऐसा करोगे... जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे...''

HIGHLIGHTS

  • अपने महारैली में BJP के नारे पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
  • प्रियंका चोपड़ा से लेकर बिल गेट्स तक का लिया नाम
  • तेजस्वी यादव ने गाना गाकर बीजेपी पर साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics lok sabha election 2024 schedule Delhi News Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics bihar politics Party Lok Sabha Election 2024 news Lok Lok Sabha Election 2024 Date Bihar Politics RJD
      
Advertisment