पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी (Photo Credit: न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
Begusarai:
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब माफियाओं के हौसले इतनी बुलंदी पर हैं कि वो उत्पाद टीम और पुलिस पर भी हमला करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामले में बेगूसराय में शराब माफियाओं का कहर उत्पाद टीम और पुलिस पर बरपा है. बेगूसराय में अवैध शराब की सूचना मिलने पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग और स्थानीय थाने की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्पाद टीम और पुलिस टीम पर हमला किए जाने का मामला बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा वार्ड 12 का है. उत्पाद विभाग और स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि राजौरा वार्ड नंबर 12 में शराब और केमिकल युक्त तारी बेची जा रही है. टीम ने सूचना पर विश्वास किया और उत्पाद थाना प्रभारी खुशबू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी करने के लिए वार्ड नंबर 12 में पहुंची. पुलिस और उत्पाद टीम को देखते ही शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया. पुलिस टीम पर हमला करनेवालों में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल थे. इस घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं.
मामले की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई और छापेमारी करते हुए घरों में रखे तारी को नष्ट कर दिया गया. लगभग 1 घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प होती रही लेकिन पुलिस ने जहरीली तारी को नष्ट करने के बाद ही छापेमारी अभियान खत्म किया. वहीं पुलिस उन लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की बात कह रही है जिन्होंने पुलिस और उत्पाद टीम पर छापेमारी के दौरान हमला किया था. अभी तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गई है.
#Begusarai: उत्पाद पुलिस टीम पर हमला #BiharNews #NewsStateBiharJharkhand pic.twitter.com/8drMunq3ss
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) December 28, 2022
रिपोर्ट: कन्हैया कुमार