बिहार में शराबबंदी की खुली पोल, पुलिस कैंप से 3 KM की दूरी पर चल रही थी कई भट्ठियां

बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहरीली शराब से लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
bhti

शराबबंदी की खुली पोल( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहरीली शराब से लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. छपरा के बाद कई जिलों से जहरीली शराब से मौतों के मामले सामने आए हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन इस तरफ कोई बड़े कदम नहीं उठा पा रहा है. गया जिले में पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक दो नहीं बल्कि कई शराब की भट्ठियां संचालित हो रही हैं. जब ये बात सामने आई तो उत्पाद विभाग अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आया और कहा कि हमे इस बात की सूचना नहीं थी, लेकिन सोचने वाली बात है कि क्या पुलिस को इस बात की सूचना लगी ही नहीं कि उनके ही बगल में क्या हो रहा है. 

Advertisment

कई देशी शराब की भट्ठियां हो रही संचालित 

गया जिले के डुमरिया प्रखंड के सेवरा पंचायत के जंगलों में एक दो नहीं बल्कि कई देशी शराब की भट्ठियां संचालित हो रही हैं. खुलेआम महुआ शराब बनाई जा रही है. सेवरा के घने जंगलों के बीचों बीच दिन में ही कई देशी शराब की भट्ठियां संचालित की जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां शराब निर्माण कर बड़े-बड़े थोक कारोबारियों के पास पहुंचाने का काम किया जाता है तो वहीं, कई देशी शराब से जुड़े कारोबारी यहां से शराब लेकर जाते हैं. डुमरिया, इमामगंज सहित कई अन्य स्थानों पर देशी शराब की डिलीवरी की जाती है. जहां पर 12 से भी अधिक देशी शराब की भट्ठी है. 

महज 3 KM की दूरी पर CRPF कैंप मौजूद 

जिस जगह पर ये सभी शराब की भट्ठियां संचालित हो रही हैं वहां से महज 3 KM की दूरी पर सीआरपीएफ कैंप तो 5 KM की दूरी पर मैगरा थाना है. इसके बावजूद दिन के उजाले में ही रोज ये सभी देशी शराब की भट्ठियां संचालित होती है. जरा सोचिए कि पुलिस चाक चौबंद कितनी है कि थाने के बगल में एक दो नहीं 12 से भी अधिक शराब की भट्ठियां चलाई जा रही थी. जब ये बात सामने आई तब जाकर उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन की नींद खुली.

यह भी पढ़ें : 35 बार घर से भागी पत्नी, बच्चों के साथ पोस्टर लेकर भीख मांग रहा पति

ड्रोन से ये पता लगाया जाएगा कहां हो रही भट्ठियां संचालित

इस मामले में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि हमे भी इसकी जानकारी प्राप्त हुई है. जल्द ही टीम का गठन कर छापेमारी कर भट्ठियों को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी. उत्पाद विभाग ने बताया कि पहले ड्रोन से ये पता लगाया जाएगा कि जंगली इलाकों में कहां-कहां शराब की भट्ठियां संचालित हो रही है. उसके बाद छापेमारी कर देशी शराब की सभी भट्ठियों को नष्ट किया जाएगा और देशी शराब भट्ठी संचालक की पहचान होने के बाद नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

सीतामढ़ी में भी कई राउंड हुई फायरिंग

साथ ही आपको बता दें कि सीतामढ़ी जिले में शराब तस्करों और SSB जवान के बीच कई राउंड फायरिंग की घटना सामने आई है. जहां मुरहा घाट से शराब कारोबारियों ने एक चार पहिया कार में भारी मात्रा में नेपाली सोफी शराब लेकर निकल रहे थे तभी एसएसबी के जवानों ने शराब कारोबारी की गाड़ी का पीछा किया, लेकिन रीगा थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत सोनार बाजार चौक के समीप शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. एसएसबी के अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों ने एसएसबी के जवानों पर 6 राउंड फायरिंग की है. वहीं, जवाबी कार्रवाई में एसएसबी की तरफ से भी 4 राउंड फायरिंग शराब कारोबारियों की गाड़ी पर की गई. जिससे डरकर शराब कारोबारी सोनार बाजार के समीप गाड़ी छोड़कर भाग निकले.

रिपोर्ट - अजित कुमार 

HIGHLIGHTS

  • कैंप से 3 KM की दूरी पर चल रही थी कई शराब की भट्ठियां
  • 12 से भी अधिक शराब की भट्ठियां हो रही संचालित
  • उत्पाद विभाग को नहीं थी इस बात की खबर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Latest gaya News Gaya News CRPF Bihar Crime News Liquor Ban in Bihar Gaya Police
      
Advertisment