नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश को दिया जवाब, कहा - बिहार में हो रहा है प्रशासनिक नरसंहार

विजय सिन्हा ने कहा कि एक तरफ राज्य में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम इफ्तार पार्टी में व्यस्त हैं. लालू यादव ने तो जातीय नरसंहार करवाया था लेकिन नीतीश कुमार के शासनकाल में प्रशासनिक नरसंहार हो रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
neta

Vijay Sinha & Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

मोतिहारी में जहरीली शराब से हो रही मौतों से बिहार सरकार की किरकिरी हो रही है. शराबबंदी कानून को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है. ऐसे में अब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम इफ्तार पार्टी में व्यस्त हैं. लालू यादव ने तो जातीय नरसंहार करवाया था लेकिन नीतीश कुमार के शासनकाल में प्रशासनिक नरसंहार हो रहे हैं.

Advertisment

राज्य में हो रहा है प्रशासनिक नरसंहार

दरअसल नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में लोग शराब पीने से आए दिन काल के गाल में समा रहे हैं. अब तक हजारों लोगों की शराब पीने से मौत हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम इफ्तार पार्टी में व्यस्त हैं. विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तो बिहार में जातीय नरसंहार होते थे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में तो प्रशासनिक नरसंहार हो रहे हैं. सरकारी अधिकारी ही शराब माफियाओं से मिले हुए हैं और सरकार में शामिल लोग शराब के धंधे में संलिप्त हैं.

यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान, कहा - अतीक का नहीं कानून का निकला है जनाजा

शराबबंदी पर होनी चाहिए सर्वदलीय बैठक 

विजय सिन्हा ने कहा कि शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए. दूसरी तरफ उन्होंने जीतन राम मांझी के पुनर्विचार वाले बयान पर कहा कि जीतन राम मांझी अनुभवी और संवेदनशील नेता हैं और कोई भी संवेदनशील व्यक्ति सिर्फ सत्ता के लिए अपने जमीर से समझौता नहीं करेगा. उत्तर प्रदेश की घटना पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान पर विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार में बेलगाम होती हुई कानून व्यवस्था नहीं दिख रही है. उत्तर प्रदेश में तो अपराधियों में खौफ है लेकिन बिहार में आम जनता में खौफ है.

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम इफ्तार पार्टी में व्यस्त हैं - विजय सिन्हा 
  • नीतीश कुमार के शासनकाल में हो रहे हैं प्रशासनिक नरसंहार - विजय सिन्हा 
  • सरकार में शामिल लोग ही शराब के धंधे में हैं संलिप्त - विजय सिन्हा 

Source : News State Bihar Jharkhand

Vijay sinha Poisonous Liquor CM Nitish Kumar Opposition Leader Vijay Sinha liquor ban Liquor Ban in Bihar
      
Advertisment