Advertisment

तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान, कहा - अतीक का नहीं कानून का निकला है जनाजा

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये अतीक का जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है. सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
tejswi

Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

अतीक अहमद की हत्या के बाद पूरे देश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिस तरह से मीडिया के कैमरे के सामने ही अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या की गई उससे लोग अब ये कह रहे हैं कि कानून पर अब भरोसा नहीं रहा है. वहीं, बिहार में भी इसको लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये अतीक का जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है. सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया है. 

सस्ती लोकप्रियता के लिए हो रहा ऐसा काम 

दरअसल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना वापस लौट आए हैं और पटना आते ही उन्होंने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग भी अपराधी हैं या फिर कोई भी अपराध हो, अपराध या अपराधी से हम लोगों को कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन इस देश में कानून है और अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कोर्ट, कानून और संविधान है. हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली है. यूपी में जो हुआ ये अतीक जी का जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है. पुलिस कस्टडी में अगर सबसे ज्यादा हत्या कहीं हुई है तो यूपी में ही हुआ है और यह सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए किया गया है.

यह भी पढ़ें : प्रेम विवाह का हुआ ऐसा हाल, 5 महीने बाद ही पति ने पत्नी को मार दी गोली

सीएम नीतीश ने क्या कहा 

वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने भी इस मामले में कहा कि ये घटना बेहद ही दुखत है. ये झूठ कहा गया कि वो मीडिया कर्मी थे और सवाल पूछ रहे थे ऐसा होता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी की जांच क्यों नहीं की थी अगर की होती तो ऐसा नहीं होता. किसी अपराधी को अस्पताल ले जाया जाता है और बीच रास्ते में उसे गोली मार दी जाती है. इस मामले में जांच होनी चाहिए ये जांच का विषय है. 

HIGHLIGHTS

  • अतीक का जनाजा नहीं बल्कि कानून का निकला है जनाजा - तेजस्वी यादव
  •  सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए घटना को दिया गया अंजाम - तेजस्वी यादव
  • पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा हत्या यूपी में ही हुआ है - तेजस्वी यादव

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav Atiq Ahmed brother Ashraf Atiq Ahmed murder CM Nitish Kumar atiq ahmed Atiq Ahmed son encounter
Advertisment
Advertisment
Advertisment