कौन बनेगा कुढ़नी का 'किंग' और क्या है सियासी समीकरण? (Photo Credit: न्यूज स्टटे बिहार झारखंड)
Patna:
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने और जेडीयू से बीजेपी के अलग होने के बाद मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव हुए तो मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. हालांकि दोनों ही तरफ से अपनी अपनी जीत के दावे किए गए थे लेकिन मोकामा की जीत अनंत सिंह की मानी गई, तो गोपालगंज में भी बीजेपी के किले में महागठबंधन ने सेंध लगा ही लिया हालांकि AIMIM की एंट्री ने आरजेडी को नुकसान जरूर पहुंचाया. वहीं सीएम नीतीश कुमार मोकामा और गोपालगंज के चुनाव प्रचार से दूर रहे लेकिन अब लड़ाई कुढ़नी की है.
इसे भी पढ़ें-Video: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, जैकेट मे छिपा रखी थी 27 पाउच शराब
कुढ़नी की लड़ाई में नीतीश और तेजस्वी एक साथ प्रचार समर में उतरेंगे. कुढ़नी में भी VIP और AIMIM ने एंट्री करके लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. जहां AIMIM महागठबंधन की खेल बिगाड़ने के लिए तैयार है तो वहीं VIP बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए मैदान में है. दूसरी तरफ, बीजेपी अभी से अधिकारियों के दुरुपयोग का राग अलाप रही है. यानि कि कुढ़नी के मैच में भी धुरंधर तो उतर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पटना HC का चला 'हथौड़ा', रोहतास SP ने 3 थानेदार समेत 5 को किया सस्पेंड
अब सवाल है कि कुढ़नी का किंग कौन बनेगा? क्या जातीय समीकरण पर भारी पड़ेगी आरजेडी जेडीयू की दोस्ती या फिर कुढ़नी में कमल खिलेगा? 'सवाल आज का' में आज कुढ़नी उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई. शो में बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ भूषण शामिल हुए. शो के होस्ट सुमित झा ने जिम्मेदारों से तीखे सवाल पूछे.
सवाल आज का
कुढ़नी का सियासी समीकरण
बिहार के उपचुनाव में 'टेस्टिंग पीरियड'