मीसा भारती, तेजस्वी यादव के बाद अब लालू यादव और राबड़ी की एक और संतान पर मुसीबत आने वाली है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) लालू की बेटी रागिनी यादव से पूछताछ कर रही है. इससे पहले ईडी द्वारा तेजस्वी यादव, मीसा भारती, लालू यादव और राबड़ी देवी से लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की जा चुकी है. अब रागिनी यादव से भी ईडी पूछताछ कर रही है. आज यानि बुधवार को रागिनी यादव ईडी मुख्यालय पहुंची. उनके साथ उनके पति राहुल यादव भी थे. हालांकि राहुल यादव ईडी के कार्यालय में नहीं गए. इसके बाद रागिनी यादव से ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई और रागिनी यादव को कई कागज दिखाकर ईडी के अधिकारियों द्वारा उनसे उनका पक्ष पूछा गया. रागिनी यादव से ईडी, लैंड फॉर जॉब मामले में ही पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-राहुल से नीतीश की मुलाकत पर BJP का तंज-'सत्ता के लिए ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे...'
रागिनी यादव के बारे में
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की नौ संतानों में रागिनी यादव चौथे नंबर की बेटी हैं. उनकी शादी 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव के साथ हुई थी. रागिनी यादव के पति राहुल यादव 2017 और 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार मिली थी. बीते दिनों ईडी और सीबीआई द्वारा लालू परिवार के जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, उनमें रागिनी यादव का आवास भी शामिल था.
पीएम मोदी ने लालू पर कसा तंज
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में अब धीरे धीरे लालू परिवार पूरी तरह फसते हुए नजर आ रहा है. जहां कल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ED ने घाटों पूछताछ की थी. जिसके बाद आज ED ने उनपर एक दूसरा मामला भी दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यदव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए रेलवे को नुकसान पहुंचाया है. रेलवे में भर्ती भी उन्हीं के अनुसार होता था. लोगों को झांसा देकर उनसे जमीन अपने नाम करवा लिया जाता था. पीएम मोदी ने कहा कि पहले तो राजनीतिक स्वार्थ ही ये तय करता था कि देश में कौन से ट्रेन चलेगी. केवल इतना ही नहीं रेलवे में भर्ती के नाम पर भी भ्रष्टाचार हो रहा था. गरीब लोगों का जमीन छीनकर उन्हें नौकरी का झंसा दिया जाया था. उनसे नौकरी के बदले में जमीन अपने नाम करवा लिया जाता था, और ये सबकुछ सालों नजरअंदाज होता रहा लेकिन जब एक स्थिर सरकार आई तो सारी स्थितियों में बदलाव आना शुरू हो गया. राजनीतिक दबाव हटने के बाद रेलवे ने भी चैन की सांस ली है.
लालू- राबड़ी मिल चुकी है जमानत
15 मार्च, 2023 को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को 50-50 हजार के निजी मुचलके में जमानत दी जा चुकी है. वहीं, तेजस्वी यादव ईडी के सामने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद पेश हुए थे. दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष दाखिल की गई याचिका में तेजस्वी यादव ने अपराध के समय खुद को नाबालिग बताते हुए दलील पेश की थी. तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट के समक्ष दाखिल याचिका में कहा कि सीबीआई के द्वारा जिस समय का मामला बताया जा रहा है, उस समय वो नाबालिग थे. लिहाजा क्या हुआ और क्या नहीं, उसके बारे में उनसे पूछताछ करने अथवा उन्हें आरोपी बनाने का कोई आधार नहीं बनता. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उन्हें राजनीतिक दुर्भावना के तहत सीबीआई का दुरुपयोग करते हुए इस मामले में आरोपी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि हम तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेंगे, उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है और उनसे सहयोग की अपेक्षा करते हैं. जिसके बाद तेजस्वी यादव ईडी के समक्ष पेश हुए थे.
HIGHLIGHTS
- लालू यादव की एक और बेटी पर आफत
- मीसा भारती के बाद रागिनी यादव से हो रही पूछताछ
- ईडी कर रही है लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पूछताछ
- लालू यादव की चौथी नंबर की बेटी हैं रागिनी यादव
Source : News State Bihar Jharkhand