logo-image
लोकसभा चुनाव

राहुल से नीतीश की मुलाकत पर BJP का तंज-'सत्ता के लिए ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे...'

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा कटाक्ष किया है.

Updated on: 12 Apr 2023, 06:22 PM

highlights

  • राहुल गांधी से सीएम नीतीश कुमार ने की मुलाकात
  • बीजेपी ने सीएम नीतीश पर कसा तंजा
  • बिहार बेजीप अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया कटाक्ष
  • 'सत्ता के लिए ना जाने किस-किस के सामने झुकेंगे'

Patna:

आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. हालांकि, उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मनोज झा, ललन सिंह भी मौजूद थे लेकिन बीजेपी सीएम नीतीश पर हमलावर हो रही है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा कटाक्ष किया है. उन्होंने सीएम नीतीश को सत्ता का स्वार्थी बताते हुए तंज कसा है. सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान एक तस्वीर जिसमें सीएम नीतीश राहुल गांधी से थोड़ झुककर हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं, को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'सत्ता के लिए ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार…'

राहुल गांधी से सीएम नीतीश कुमार ने की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मनोज झा ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और JD(U)अध्यक्ष ललन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे मुलाकात की. बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मनोज झा के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'विचारधारा की इस लड़ाई में, विपक्ष की एकता की ओर आज एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है. साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे - भारत के लिए!'

ये भी पढ़ें-मोतिहारी पुलिस को खुली चुनौती, बदमाशों ने दिनदहाड़े ICICI बैंक से लूटे 40 लाख

राहुल गांधी ने क्या कहा?

मुलाकात खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष की एकजुटता की दिशा में कदम उठाएंगे. सभी को साथ लेकर चलेंगे. देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है और संस्थानों पर हमले हो रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है, यह एक प्रक्रिया है. विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे. जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे.

मुलाकात को खड़गे ने बताया ऐतिहासिक

इस मौके पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी पार्टियों को एकजुट करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुलाकात को लेकर कहा कि  हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है. आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एक जुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे.  

सीएम नीतीश ने क्या कहा?

वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कि अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा. हम लोग इसके लिए कोशिश कर रहे हैं. हम एक साथ मिलकर आगे चलेंगे. जो बातचीत आज हुई है उसी के आधार पर आगे का काम करेंगे और एक बार फिर से बैठक कर हम बातचीत करेंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि अभी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है...अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है.