बाबा बागेश्वर से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या की विनती, कहा- दिला दें विशेष राज्य का दर्जा

इस बीच बाबा बागेश्वर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक अर्जी लगाई है.

इस बीच बाबा बागेश्वर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक अर्जी लगाई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rohini targeting baba bageshwar

बाबा बागेश्वर से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या की विनती( Photo Credit : फाइल फोटो)

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को बिहार पहुंचे. वहीं भाजपा नेता मनोज तिवारी खुद धीरेंद्र शास्त्री को पिक कर पटना एयरपोर्ट से होटल लेकर पहुंचे. बता दें कि 13 मई से लेकर 17 मई तक बाबा बागेश्वर बिहार में रहेंगे. वहीं, 15 मई से बाबा लोगों के नाम वाली पर्ची निकालेंगे. इस बीच बाबा बागेश्वर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक अर्जी लगाई है. यह अर्जी रोहिणी ने ट्विटर के जरिए लगाई है. ट्वीट कर रोहिणी ने लिखा कि पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है.

Advertisment

रोहिणी के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. वहीं, बाबा बागेश्वर के आने से पहले ही उनके भाई तेजप्रताप यादव लगातार बाबा को लेकर विवादित बयान देते आ रहे हैं. पहले तो उन्होंने बाबा बागेश्वर को चेतावनी दे दी कि अगर वह बिहार में आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो ठीक नहीं होगा. इसके लिए तेजप्रताप ने एक सेना भी तैयार किया, लेकिन बाबा बागेश्वर के पटना आने के बाद से वह चुप हैं. वहीं, अब रोहिणी ने बाबा पर निशाना साधा है.

इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने एक और ट्वीट कर के भाजपा के साथ ही बाबा बागेश्वर पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना बाबा आसाराम से की. बता दें कि उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हां आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी इनलोगों ने पूजनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था.

यह भी पढ़ें- मटन के लिए JDU कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, भगदड़ में DSP हो गए घायल

बता दें कि दरअसल, जब बाबा बागेश्वर नौबतपुर के तारेत पहुंचे तो वहां मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनकी आरती की, जिस पर तंज कसते हुए रोहिणी आचार्य ने यह ट्वीट किया. 

HIGHLIGHTS

  • रोहिणी आर्चाया ने बाबा बागेश्वर पर साधा निशाना
  • आसाराम से की बाबा बागेश्वर की तुलना
  • कहा- विशेष राज्य का दर्जा दिला दें

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News BJP RJD Rohini Acharya bihar local news Dhirendra Shastri Baba Bageshwar bihar News bihar Latest news Rohini target baba bageshwar
      
Advertisment