लालू के शुभचिंतक ही बन गए उनके बर्बादी का कारण, ललन सिंह पर बीजेपी का तीखा पलटवार

बिहार में हो रहे ED की ताबड़तोड़ छापेमारी से लालू यादव का पूरा परिवार हिल गया है. लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव के साथ उनके पूरे परिवार की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तो, वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही.

बिहार में हो रहे ED की ताबड़तोड़ छापेमारी से लालू यादव का पूरा परिवार हिल गया है. लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव के साथ उनके पूरे परिवार की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तो, वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही.

author-image
Ritu Sharma
New Update
lalu yadav BYANBAAJI BIHAR ELC

लालू के शुभचिंतक ही बर्बादी का कारण( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में हो रहे ED की ताबड़तोड़ छापेमारी से लालू यादव का पूरा परिवार हिल गया है. लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव के साथ उनके पूरे परिवार की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तो, वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. महागठबंधन की पार्टियां लालू और परिवार के शुभचिंतक के रूप में सामने आने पर केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रही हैं. दूसरी तरफ विपक्षी बीजेपी सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को लालू यादव की कर्म का फल का नतीजा बता रही है. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के एक बयान पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता निखिलानंद ने ललन सिंह को आईना दिखाते हुए कहा है कि मार्च 2009 में IRCTC घोटाले का खुलासा करने वाले और सबूत जुटाने वाले ललन सिंह को शर्म आनी चाहिए. उनका ब्यान बताता है की वो कितने वफादार हैं. केंद्र में 2009 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी और इस बीच आईआरसीटीसी घोटाले का मामला तेजी से आगे बढ़ा. लालू यादव को फंसाने वाले आज उनके शुभचिंतक बन रहे हैं. ये क्यों है निखिल आनंद ने इसकी वजह भी बताई. उनका कहना है कि बीजेपी के खिलाफ बोलने से ही उनकी राजनीति चलती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें:  ED की ताबड़तोड़ छापेमारी से भड़के लालू यादव, सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

ED कार्रवाई पर जोरदार ट्वीट वॉर

आपको बता दें कि इससे पहले लालू और उनके फैमिली के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर ललन सिंह ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला था. ट्वीट पर ललन सिंह ने कहा कि ''नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर कोई साक्ष्य नहीं जुटा पाई और अचानक 9 अगस्त 2022 को उसमें दिव्य शक्ति आ गई और सीबीआई को सबूत मिलने लगे. माननीय लालू प्रसाद जी और उनके परिजनों के यहां भारी छापामारी की गई.'' साथ ही ललन सिंह ने लिखा है कि, ''खोदा पहाड़ निकली चुहिया.'' भाजपा पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा कि, ''अगर सबूत नहीं मिलता है तो पालतू तोते साक्ष्य जुटाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. गाय का सिंग भैंस में और भैंस का सिंग गाय में जोड़ रहे हैं.'' इसी बिच एक अखबार का हवाला देते हुए ललन सिंह ने कहा कि, ''एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है, लेकिन उसका नौकरी से कोई लेना देना नहीं है पर पालतू तोते अपने मालिक का निर्देश पाकर कुछ भी कर सकते हैं. अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है. गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ इस तरह का क्रूर व्यवहार देश में पहली बार हुआ है.  देश इसे याद रखेगा. दमन चाहे जितना कर ले, लेकिन 2024 में देश बीजेपी मुक्त रहेगा.''

बीजेपी नेता ने दी लालू यादव को नसीहत

साथ ही ललन सिंह के इस बयान के जवाब में निखिल आनंद ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''चारा घोटाला और आईआरसीटीसी घोटाला का खुलासा करने और सबूत जुटाने वाले लोग राजद को पूरी तरह बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं.'' भाजपा नेता ने लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए ट्वीट में ये भी लिख दिया कि, ''लालू जी आपकी जिंदगी तबाह करने वाले महा खुराफाती आपकी गोदी में बैठकर ताबड़तोड़ तेल मालिश कर रहे हैं. हैरानी की बात है कि ऐसे लोग आपके शुभचिंतक बन गए हैं, लालू जी, कृपया सतर्क रहें.''

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news JDU bihar latest news lalu prasad yadav ed raid Land For Job scam land for job case ED raid at Lalu Yadav house major news of Bihar
Advertisment