लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर कसा तंज, JDU नेताओं ने जवाबों की लगा दीं झड़ी

लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर कसा तंज, JDU नेताओं ने जवाबों की लगा दीं झड़ी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
lalu yadav

लालू यादव और नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

सोमवार को आरजेडी नेता और जेडीयू के बीच ट्विटर वार छिड़ गया. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने ट्विटर के जरिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. लालू ने ट्वीट कर एक पहेली बुझने को दी. शाम होते-होते जेडीयू के नेताओं ने जवाबों की झड़ी लगा दीं.

Advertisment

लालू यादव ने एक पहले ट्वीट किया. बूझो तो जानो?

किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है?

कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल

ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ

- श्री लालू प्रसाद

इसेक बाद जेडीयू नेताओं ने जवाबों की झड़ी लगा दी. लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता मुंगेर सांसद ललन सिंह ने आज कहा कि जिस व्यक्ति ने लोक-लाज, शर्म-हया ताखा पर रख दिया हो, उसकी बातों पर ध्यान देने का कोई औचित्य नहीं है. लालू यादव को तो ट्वीट करके यह बताना चाहिए था कि वो 3 साल से जेल में क्यों बंद हैं ? इन्हें यह भी बताना चाहिए था कि स्वतंत्रता आंदोलन में तो जेल गए नहीं. जेल में इसलिए कैद हैं कि गरीबों के जानवर को खिलाए जाने वाले चारा चोरी का जघन्य अपराध किया इन्होंने. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी कहीं भी रहेंगे बिहार की जनता के हितों की रक्षा करना ही अपना कर्तव्य मानते हैं और निरंतर इसमें प्रयत्नशील रहते हैं. लालू यादव तो अपने कार्यकाल में घूमते थे ताकि माल बटोर सकें, टिकट देने के बदले संपत्ति लिखवा सकें, नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा सकें.

यह भी पढ़ें- उमा भारती ने शिवराज सिंह को दी हिदायत, कहा- MP को कानून व्यवस्था में 'मॉडल स्टेट' बनाएं 

उधर प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सोने का चम्मच देकर बेटों को राजनीति में उतारने वाले लालू यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े करने से पहले अपने गिरेबान में क्यों नहीं झांकते है कि तेजस्वी में कोई योग्यता नहीं होने के बाद भी उन्होंने उसे बिहार की जनता पर थोपने का काम किया है. संकट की घड़ी में हर बार तेजस्वी यादव कहां थे वो ये क्यूं नहीं पूछते हैं. बाढ़ हो, सुखाड़ हो या चमकी बुखार हो तेजस्वी हमेशा गायब ही रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच लाखों प्रवासियों के एकाउंट में पैसे गए, उन्हें क्वारन्टीन किया गया, उन्हें घर भेजा गया, उन्हें हर तरह की सुविधाओं के साथ-साथ स्किल मैपिंग के तहत नौकरी दी जा रही है. दूसरी तरफ लालू जी के बेटे तेजस्वी यादव अपने निर्वाचन क्षेत्र के भी कोरोना प्रभावित परिवारों से मिलने नहीं जा रहे हैं. ऐसे में लालू यादव को एक बार पहले अपने घर में देख लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पीएनबी घोटाला: अदालत ने नीरव मोदी की परिसंपत्तियां कुर्क करने की अनुमति दी

वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट का पलटवार करते हुए कहा कि 83 दिनो से ये सीएम उसी सचिवालय से काम कर रहा हैं जिसका मुंह आपने या राबड़ी जी ने कभी नहीं देखा , काम करने का फर्क़ ये हैं, कि चारा खा के अलकतरा पी के आप होटवार में हैं और जनता का प्यार पा के ये सीएम 15 साल से आपकी छाती पे मूँग दल रहा हैं. अब बूझो तो जाने लालू जी ?? कौन हैं वो ??

RJD JDU Nitish Kumar Lalu Yadav
      
Advertisment