उमा भारती ने शिवराज सिंह को दी हिदायत, कहा- MP को कानून व्यवस्था में 'मॉडल स्टेट' बनाएं

मध्यप्रदेश के पुलिस अफसरों की कमियों को उजागर करने वाले पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का साथ मिला है. उमा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य को कानून व्यवस्था के मामले में 'मॉडल स्टेट' बनाने की हिदायत दी है.

मध्यप्रदेश के पुलिस अफसरों की कमियों को उजागर करने वाले पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का साथ मिला है. उमा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य को कानून व्यवस्था के मामले में 'मॉडल स्टेट' बनाने की हिदायत दी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
uma bharti

Uma Bharti( Photo Credit : (फाइल फोटो))

मध्यप्रदेश के पुलिस अफसरों की कमियों को उजागर करने वाले पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का साथ मिला है. उमा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य को कानून व्यवस्था के मामले में 'मॉडल स्टेट' बनाने की हिदायत दी है. पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक जौहरी का एक पत्र सार्वजनिक हुआ है, जिसमें जौहरी ने पुलिस महकमे में राजनीतिक दखल और कई आईपीएस अफसरों की लापरवाही को उजागर किया था. जौहरी को इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री का साथ मिला है.

Advertisment

और पढ़ें: इंदौर में फरवरी में ही फैल गया था कोरोना, कमलनाथ सरकार थी IIFA में व्यस्त : CM शिवराज सिंह चौहान

उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, 'मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी का वह पत्र जो सार्वजनिक हुआ है, उसमें जो तथ्य हैं वह एक सच्चाई है. विवेक जौहरी जैसा ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, साहसी अधिकारी ही इस मुद्दे को उठाने की पात्रता रखता है.'

उन्होंने आगे लिखा है, 'अब इस मसले पर हमारे राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं स्वयं विवेक जौहरी निर्णय लें एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चापलूसी, राजनीतिक दलों के परिवर्तन के साथ पक्षपात एवं प्रमाद से बचें. इससे राज्य की कानून-व्यवस्था बहुत दुरुस्त रहेगी. मैं विवेक जौहरी का पूर्ण समर्थन करते हुए शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा एवं विवेक जौहरी का आह्वान करती हूं कि मध्य प्रदेश को कानून-व्यवस्था के मसले में मॉडल स्टेट बनाकर दिखाएं.'

उमा भारती ने लिखा है, 'मेरे पास 1990 से शासन प्रदत्त सुरक्षा व्यवस्था रही है, इसलिए मैं स्वयं इसकी साक्षी हूं कि सामान्य श्रेणी के पुलिसकर्मी एवं अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति जितने जागरूक एवं परिश्रमी होते हैं, उनकी तुलना में उच्च श्रेणी के पुलिस अधिकारी आलसी व लापरवाह होने लग जाते हैं. इसमें कुछ अपवाद भी होते हैं जो उच्च पदों पर रह करके भी उतने ही सतर्क परिश्रमी रहते हैं जितने कि वह अपने सर्विस काल के आरंभ में थे, विवेक जौहरी स्वयं इसके उदाहरण हैं.'

madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan CM Shivraj Singh Uma Bharti law-and-order Model State
      
Advertisment