/newsnation/media/media_files/p1ZGDzYJdWUWmaw5zGud.jpg)
jitan ram manjhi
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में आरजेडी की करारी हार हुई है. इस चुनाव में वह मात्र 35 सीटों पर सिमट गई है. वहीं एनडीए को 202 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला है. नीतीश कुमार जल्द सीएम पद की शपथ लेंगे. सत्ता एक बार फिर एनडीए के खाते में हैं. इस बीच लालू का परिवार तनाव में है. घर में कलह है. भाई-बहन में तकरार हो रही है. लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने पार्टी के साथ परिवार छोड़ने का ऐलान किया है. वहीं भाई तेज प्रदाप ने भी मोर्चा खोला हुआ है. उनका कहना है कि परिवार में ऐसे कुछ लोग हैं जो पार्टी की ​छवि को धूमिल करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि ये जयचंद हैं जो पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं.
#WATCH | Patna, Bihar | On RJD leader Rohini Acharya's statement, Union Minister Jitan Ram Majhi says, "... What do we have to say in this, it is their internal matter... As far as the Leader of the Legislative Party is concerned, the 5-10 people will choose. So it is true that… pic.twitter.com/CEVc4aUzEX
— ANI (@ANI) November 17, 2025
इस दौरान एनडीए की ओर से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य के बयान पर मांझी ने कहा, इसमें हमें क्या कहना है, ये उनका अंदरूनी मामला है. हां ये सच है कि लालू तेजस्वी का समर्थन कर रहे हैं.
हमने कहा था कि वे बकवास कर रहे: मांझी
मांझी ने कहा, हालांकि एक जघन्य अपराध हुआ है. रोहिणी आचार्य ने जिस तरह से बातें उजागर की हैं, इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. लेकिन इसके बावजूद, वे ज़िद्दी हैं. हम ये बहुत पहले से कह रहे थे. जब उन्होंने कहा था कि वे इतने सारे रोज़गार पैदा करेंगे. हमने कहा था कि वे बकवास कर रहे हैं. कोई भी ठंडे दिमाग से ऐसा नहीं कह सकता. हम बिहार की आम जनता को हमारी बात समझने और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के काम को आगे बढ़ाने के उनके दृढ़ संकल्प के लिए आभार व्यक्त करते हैं.
पतन का समय आ गया: मांझी
खासकर जिन महिलाओं और युवाओं के लिए नीतीश कुमार ने इतनी मेहनत की है, उन्होंने आगे आकर बड़ी संख्या में वोट दिया. इन लोगों के गलत काम अब उनके अपने घर में उजागर हो रहे हैं. अब दुनिया समझेगी. हमारा मानना ​​है कि उनके पतन का समय आ गया है."
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar CM Oath: शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार हो रहा पटना का गांधी मैदान, जाने क्यों है खास ये जगह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us