लालू के घर में ये क्या चल रहा है? अब बेटी ने मामा को बताया कंस

9 दिसंबर को लालू के लाल तेजस्वी यादव ने राशेल से शादी की थी. चर्चा है कि शादी की रस्म से ठीक पहले राशेल का चेंज कर राजेश्वरी यादव किया गया था

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Lalu Yadav

Lalu Yadav ( Photo Credit : FILE PIC)

राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर में शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यही वजह है कि उनके परिवार के लोग एक-दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने मामा साधु यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रोहिणी ने अपने मामा को कंस कहा है. यही नहीं भांजी रोहिणी ने मामा साधु यादव को यह तक हिदायत दे डाली कि अगर रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो. आपको बता दें कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक क्रिश्चियन लड़की राशेल से शादी की है. तेजस्वी यादव की शादी काफी चर्चाओं में रही. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- भारत पहुंची पानी से चलने वाली पहली कार, जानिए मार्केट में कब से शुरू होगी सेल?

दरअसल, रोहिणी आचार्य ने अपने मामा पर तंज कसते हुए कहा कि कंस आज भी समाज में मौजूद हैं, ये बात उन्होंने प्रूव कर दी है. अगर संबंध निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो. आपको बता दें कि 9 दिसंबर को लालू के लाल तेजस्वी यादव ने राशेल से शादी की थी. चर्चा है कि शादी की रस्म से ठीक पहले राशेल का चेंज कर राजेश्वरी यादव किया गया था. बस यही बात तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव को रास नहीं और उन्होंने इस पर विरोध दर्ज कराया. यहीं नहीं साधु ने इसको समाज के माथे पर कलंक की संज्ञा दे डाली. 

यह खबर भी पढ़ें- चूहे के काटने से महिला हुई कोरोना संक्रमित, टेंशन में वैज्ञानिक

तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने कहा कि हमारा यदुवंशी समाज इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करता है. उन्होंने कहा तेजस्वी ने अपनी सभी बहनों की शादी तो पारंपरिक तरीके से यादव समाज में करा दी, लेकिन जब खुद की बारी आई तो क्रिश्चियन लड़की से शादी कर ली. हमारा समाज उनके इस बात की अनुमति नहीं देता.

Source : News Nation Bureau

Lalu YADAV Illness Sushil Modi Vs Rohini Acharya RJD Supremo Lalu Yadav lalu yadav daughter Lalu yadav tweet lalu yadav son tejaswi shadi Sadhu Yadav Lalu Prasad Ya lalu prasad yadav RJD Supremo Lalu Prasad Yadav RJD Chief Lalu Prasad Yadav Rohini Acharya
      
Advertisment