महागठबंधन की महारैली से लालू का मोदी पर हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)
पूर्णिया की रंगभूमि मैदान में हो रहे महागठबंधन की महारैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ऑनलाइन जुड़े. इसके साथ ही उन्होंने 2024-2025 चुनाव को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. लालू यादव ने कहा कि 2024 से 2025 में रिकॉर्ड तोड़ देना है.. जो चुनाव आने वाला है.. 2015 में जैसा रिकॉर्ड बनाए थे, उससे भी मजबूत बनाना है.. 2024-25 में.. मुझे अफसोस हो रहा है कि पूर्णिया की रंगभूमि मैदान में नहीं पहुंचा.. इलाज करा के आया हूं.. मैं जो ताकत महसूस कर रहा हूं, वह रोहिणी की वजह से.. उससे जो जीवन दिया है, उसके लिए धन्यवाद.. आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. एकजूट रहिए.. कोई भी नहीं तोड़ सकता, जब तक हम एक हैं.
हमें बिहार को बचाना है, हमें भाजपा से राज्य को बचाना है. सब हिंदू-हिंदू बोलते हैं, लेकिन मायनॉरिटी को बचाना है. हम किसी भी कीमत में इन्हें अलग नहीां होने देंगे.. मोदी सरकार की विदाई का ऐलान है.. महागठबंधन का ऐलान है.. संकल्प लेकर पूर्णिया से बाहर निकलिए... सीमांचल जो इलाका है, भिन्न-भिन्न लोग में आएंगे पर बातों में नहीं आना है.. 2024 के चुनाव में मजबूती के साथ रिजल्ट देना है.
सभी नेताओं को साथ मिलकर रहना है
लेफ्ट के लोगों से दिल्ली में मिले थे.. उनसे काफी विस्तार में बात हुई.. मैं बात करते रहता हूं.. याद दिला दें.. राशन देकर हम वोट मांग रहे हैं.. 2010 में मजबूती का सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आया है कि राशन सड़ रहा है तो गरीबों को बांटों. . ये बोलेत हैं तो राशन दे रहे हैं.. लगता है कि हल चला कर ला रहे हैं.. अपने घर से ला रहे हैं.. हम लोगों को मजबूती के साथ देश बचाना है.. सभी नेताओं को एक साथ विश्वास कर के रहने की जरूरत हैं.. महागठबंधन जिंदाबाद-जिंदाबाद.