/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/05/lalu-78.jpg)
Lalu Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद लालू प्रसाद यादव अब भारत वापस लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को लालू अपने देश वापस लौट जाएंगे. बता दें कि लालू अभी सिंगापुर में हैं, जहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने ही उन्हें किडनी दी थी. जिसके बाद वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो वापस लौट सकते हैं. राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने खुद इस बात की जानकरी दी है.
10 फरवरी को दिल्ली लौटेंगे लालू
दरअसल, आरजेडी के पूर्व सासंद मो. अली अशरफ फातमी ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आज लालू यादव से सिंगापुर में करीब तीन घंटे तक मुलाकात हुई. इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और राज्य सभा सासंद बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्या भी साथ में मौजूद थी. उन्होंने लालू प्रसाद सहित उनकी बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस तस्वीर में लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या दोनों ऑपरेशन के बाद स्वस्थ दिख रहे हैं. खबर है कि 10 फरवरी को लालू यादव दिल्ली लौटेंगे.
लालू परिवार के तरफ से अभी नहीं दी गई है जानकारी
आपको बता दें कि, इससे पहले राजद विधान पार्षद बिनोद जायसवाल ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि, लालू यादव फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में भारत वापस लौट सकते हैं, लेकिन अब उनके भारत वापसी की तारीख भी तय कर ली गई है. लालू यादव 10 फरवरी को भारत आ सकते हैं. हालांकि, इस बात की जानकारी अभी भी लालू परिवार के तरफ से नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें : NIA की टीम ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, बड़े नेता की हत्या की रच रहे थे साजिश
डॉक्टरों ने भारत वापसी की दे दी मंजूरी
लालू यादव फिलहाल सिंगापूर में अपनी बेटी रोहणी आचार्य के पास रहे हैं. कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. जिसके बाद से लालू अस्पताल से पास ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टरों की टीम ने उन्हें भारत वापसी की मंजूरी दे दी है.
HIGHLIGHTS
- किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद भारत वापस लौट रहे हैं लालू
- 10 फरवरी को लालू अपने देश वापस लौट जाएंगे
- डॉक्टरों की टीम ने उन्हें भारत वापसी की दे दी मंजूरी
Source : News State Bihar Jharkhand