/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/01/lalan-61.jpg)
Lalan Singh & PM Narendra Modi( Photo Credit : फाइल फोटो )
राज्य की राजनीति में इन दिनों उठपटक देखने को मिल रही है. बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी जहां मौजूदा सरकार पर हमला बोल रही है तो वहीं अब JDU ने भी बीजेपी को जवाब दिया है. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मन की बात पर हमला बोला है और कहा है कि देश को उनके मन की बात से क्या लेना है बात करनी है तो देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्या पर करें.
'मन की बात' पर उठाया सवाल
ललन सिंह ने कहा कि आज तक मैंने कभी भी मन की बात नहीं देखी है. मन की बात क्या होती है आप देश के प्रधानमंत्री हैं तो देश की बात कीजिए. बीजेपी नेता सुशील मोदी पार पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ये बताना चाहिए कि देश में महंगाई है या नहीं बेरोजगारी है या नहीं इस पर बात करनी चाहिए. नियुक्ति पर रोक है, रेलवे और हवाई अड्डा का निजीकरण हो रहा है इस पर जवाब दीजिए. उन्होंने कहा कि 88 हजार करोड़ घोटाले का क्या हुआ इसका जवाब दीजिए.
सुशील मोदी पर बोला हमला
ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी असत्य बोलने वाले गिरोह के सरगना है. हम बेरोजगारी व महंगाई का सवाल उठाते हैं वह गलत है या सही है इसका जवाब खुद सुशील मोदी दे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का यह दायित्व है कि देश के ज्वलंत समस्याओं के बारे में जवाब दें. प्रधानमंत्री के मन के अंदर क्या ये सब बातें आती है.
यह भी पढ़ें : Baba Bageshwar Bihar Visit: 15 'लड़ाकों' को ट्रेनिंग दे रहे हैं Tej Pratap Yadav
ललन सिंह ने बीजेपी को दी चुनौती
उन्होंने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी में चला जाता है वह भ्रष्टाचारी नहीं होता है तो हम चुनौती देते हैं भारतीय जनता पार्टी को कि वो कहे कि हमारे पार्टी में एक भी भ्रष्टाचारी नहीं है. फिर हम बताएंगे कि उनके पार्टी में कौन-कौन भ्रष्टाचारी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बताए कि बीजेपी में जो भ्रष्टाचारी है किन-किन लोगों पर कार्रवाई हुई है.
HIGHLIGHTS
- देश के प्रधानमंत्री हैं तो देश की बात कीजिए - ललन सिंह
- 88 हजार करोड़ घोटाले का क्या हुआ - ललन सिंह
- सुशील मोदी असत्य बोलने वाले गिरोह के हैं सरगना - ललन सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand