/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/01/tej-pratap-news-91.jpg)
बाबा बागेश्वर का विरोध करने के लिए ट्रेनिंग.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
बागेश्वर सरकार के बिहार दौरे को रोकने के लिए लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने कमर कस ली है. पटना के अपने सरकारी आवास पर 15 लड़कों को स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. लाठी-डंडों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. तीन दिन पहले भी तेज प्रताप यादव ने कहा था कि बागेश्वर बाबा हिन्दू-मुसलमान को लड़वाने के लिए बिहार आ रहे हैं. मैं उनका एयरपोर्ट पर ही घेराव करूंगा. इसका असर भी दिखने लगा. तेज प्रताप यादव ने अपनी टीम को तैयार कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा.
धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा ।
तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई....#DSSpic.twitter.com/91GqyRwI3y
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
'बागेश्वर बाबा' का बिहार दौरा
- बिहार में धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिनों का कार्यक्रम
- 13 मई से 17 मई बिहार में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री
- पटना से 25 किमी दूर नौबतपुर में लगाएंगे दरबार
- नौबतपुर के तरेत गांव में 5 दिन तक देंगे प्रवचन
- दरबार में हर दिन 3 घंटे सुनेंगे भक्तों की अर्जियां
- हर दिन करीब 3 लाख लोगों के आने की संभावना
- 15 मई को दिव्य दरबार का होगा आयोजन
- दिव्य दरबार में पर्चियां निकालेंगे धीरेंद्र शास्त्री
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में बदमाशों का कहर, गार्ड की गोली मारकर हत्या
धीरेंद्र शास्त्री पर राजनीति गर्म
वहीं, बिहार आने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने भोजपुरी में अपने कार्यक्रम की जानकारी दी है. बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन की सूचना पर राजनीति गरमा गई है. RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हो या RJD के तेज प्रताप यादव दोनों लोगों ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वैसे स्थिति में कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है, ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म दोनों बदनाम हो रहा है. ऐसे बाबाओं का देश हित, समाज हित और धर्म हित के लिए विरोध होना बहुत जरूरी है. ऐसे लोग एक दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने सुरेंद्र राम पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ये लोग पीएफआई के एजेंटों से मतलब रखते हैं ना कि संत और महात्मा से.
HIGHLIGHTS
- बाबा बागेश्वर Vs तेजप्रताप !
- तेज प्रताप का ऐलान... 'करारा जवाब मिलेगा'
- बाबा बागेश्वर का विरोध करने के लिए ट्रेनिंग
- लड़कों को खुद ट्रेनिंग दे रहे तेज प्रताप यादव
Source : News State Bihar Jharkhand