/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/04/lalan-singh-42.jpg)
ललन सिंह ने दिया बेतुका बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)
BSSC Candidates Protest: बिहार में BPSC के बाद BSSC का पेपर लीक मामला गहराता जा रहा है. 2014 के बाद BSSC का एग्जाम लिया गया था और उसकी पहली पाली का पेपर आउट (BSSC Paper Leak) हो गया. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. पेपल लीक का मामला देखते हुए आयोग ने पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी. वहीं, 45 दिनों के भीतर फिर से एग्जाम करवाने की घोषणा भी की. इसी बीच दूसरी पाली का भी OMR शीट सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने का अभ्यर्थियों ने दावा किया है. जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा को भी रद्द करने की मांग करते हुए महाआंदोलन का आगाज किया. अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज गेट से डाकबंगला चौराहा तक पैदल मार्च निकाला. इसी दौरान उनपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया और अभ्यर्थियों को लाठियों से मार-मार कर खदेड़ा.
BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर दिया बेतुका बयान
वहीं, अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बेतुका बयान दे डाला. जब उनसे BSSC लाठीचार्ज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज होता रहता है, यह पहली बार हुआ है क्या. इस देश में लाठीचार्ज होता रहता है, पहली बार तो नहीं हुआ है. हमको मालूम नहीं है कहां लाठीचार्ज हुआ है या क्या हुआ है. लेकिन अगर कोई कानून तोड़ता है तो कानून को तोड़ने की इजाजत नहीं है, प्रजातांत्रिक रूप से विरोध करने की इजाजत है, लेकिन कानून को तोड़कर नहीं.
यह भी पढ़ें- Video: पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
केंद्र सरकार पर उठाया सवाल
केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जाकर दिल्ली में देखें, दिल्ली में केंद्र सरकार का शासन चलता है. दिल्ली में एक महिला को 11 किलोमीटर तक घसीट कर मार दिया गया, वो मंगलराज है और बिहार में जहां अमन-चैन है, वो जंगलराज है. इस देश में अलग-अलग चीज का इतिहास बदल रहा है और अलग-अलग परिभाषा बदल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आज से समाधान यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश, 7 फरवरी तक करेंगे पूरे बिहार का भ्रमण
विजय सिन्हा को बताया 'नेता'
वहीं, जब विजय सिन्हा (Vijay Sinha) के बयान पर ललन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा नेता है और नेता का काम बोलना होता है. उनके नाम के साथ, उनके पद के साथ नेता लगा हुआ है. नेता जब कुछ बोलेगा तभी पता चलेगा कि वह नेता है.
HIGHLIGHTS
- BSSC अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज
- लाठीचार्ज पर ललन सिंह ने दिया बेतुका बयान
- विजय सिन्हा पर ललन सिंह का जुबानी हमला
Source : News State Bihar Jharkhand