Bihar Politics : जानिए कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद क्या बोले सुधाकर सिंह

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को कारण बताओं नोटिस मिलने के बाद तीसरे दिन आरजेडी विधायक पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को कारण बताओं नोटिस मिलने के बाद तीसरे दिन आरजेडी विधायक पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
sudhakar singh nitish kumar

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को कारण बताओं नोटिस मिलने के बाद तीसरे दिन आरजेडी विधायक पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी की नीतियों सिद्धांतों और संविधान से बंधा हुआ हूं, कुछ दिनों में जवाब दूंगा, चूंकि ये पार्टी का अंदरूनी मामला है इसलिए मिडिया में इस मामले को नहीं रख सकता हूं. पार्टी जो फैसला लेगी मैं उस पर काम करूंगा. पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जो भी प्रतिक्रिया दी है, जिन शब्दों का हमने प्रयोग किया है वह शब्द संसदीय शब्द है. असंसदीय शब्द का प्रयोग हमने कभी नहीं किया है.

Advertisment

आपको बता दें कि सुधाकर सिंह के खिलाफ पार्टी के तरफ से जो पत्र जारी हुआ है उसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में आया है कि एक बार फिर से आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया है. राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मसलों और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संबंध में सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अथवा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बात रखने के लिए अधिकृत हैं. लेकिन आपने लगातार इस प्रस्ताव का उल्लंघन किया है.

गौरतलब है कि किसानों के मुद्दे को लेकर सुधाकर सिंह ने पहली बार सीएम नीतीश के खिलाफ बयान दिया था. इसके बाद उन्होंने सीएम को तानाशाह और यहां तक सीएम के लिए आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया, लेकिन अब सुधाकर सिंह के बयान पर RJD ने तल्ख तेवर इख्तियार कर लिए हैं. शो कॉज नोटिस जारी हो चुका है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बयान पर शुरू हुआ घमासान महागठबंधन की राजनीति को कौन सा नया मोड़ देता है.

यह भी पढ़ें : मानस-निंदा के विरुद्ध मंडल-कमंडल दोनों बीजेपी के साथ: सुशील मोदी

HIGHLIGHTS

  • कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद बोले सुधाकर सिंह
  • पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और संविधान से बांधा हूं-सुधाकर
  • पार्टी का अंदरूनी मामला है, जल्द जवाब दूंगा-सुधाकर
  • पार्टी जो फैसला लेगी उस पर काम करूंगा-सुधाकर
  • कोई असंसदीय शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है-सुधाकर

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics CM Nitish Kumar bihar politics news Sudhakar Singh
      
Advertisment