CM नीतीश पहुंचे पश्चिमी चंपारण, कल से शुरू होगी समाधान यात्रा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय प्रवास यात्रा पर बुधवार की शाम पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर पहुंचे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
NITISH KUMAR SAFARI

CM नीतीश पहुंचे पश्चिमी चंपारण( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय प्रवास यात्रा पर बुधवार की शाम पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ डीजीपी आर एस भट्टी भी मौजूद हैं. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को दरुआबारी से समाधान यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. लिहाजा पूरा प्रशासनिक अमला चुस्त दुरुस्त है. वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पर सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद सीएम कारकेट काफिले के साथ इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर आईबी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. गेस्ट हाउस से सीएम सीधा गण्डक बराज के समीप निर्माणाधीन इंटर नेशनल कन्वेंशनल सेंटर के कार्य स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से हो रहे निर्माण कार्य में देरी की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री तेवर में दिखे और विभागीय प्रोजेक्ट मैनेजर व अधिकारियों की जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने खुद फोन पर बात करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को तलब किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Video: पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

5 जनवरी से शुरू होगी समाधान यात्रा

जल संसाधन विभाग के आईबी स्थित सीएम शूट में नीतीश ठहरेंगे. वहीं इको टूरिज्म का भी जायजा लेते हुए ईको पार्क पहुंचे. इसके पहले सीएम ने वाल्मीकिनगर गण्डक बराज का भी निरीक्षण किया. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर में कैबिनेट बैठक कर यहां इको टूरिज्म व पर्यटन नगरी को बिहार का कश्मीर बनाने के लिए खास संजिदा हैं. यहां देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को रहने सहने में कोई दिक्कत ना हो और वाल्मीकिनगर की सूरत व सीरत बदले, यहीं वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़ाके की ठंड में भी स्थल जांच कर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में सीएम के जंगल सफारी को लेकर वन विभाग प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब सीएम जंगल सफारी का लुत्फ उठायेंगे और क्षेत्रीय भोजन का आनंद लेते हुए जंगल कैंप में झुमटा झूमर व थारू आदिवासियों के पारंपरिक गीत संगीत व नृत्य देखने पहुचेंगे.

रिपोर्टर- राकेश सोनी

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर पहुंचे 
  • जंगल सफारी का लुफ्त उठाएंगे सीएम नीतीश
  • 5 जनवरी से शुरू होगी समाधान यात्रा

Source : News State Bihar Jharkhand

समाधान यात्रा CM Nitish Kumar Nitish Kumar Samadhan Yatra नीतीश कुमार
      
Advertisment