KK Pathak का नया फरमान, रोका कई अधिकारियों का वेतन; कर्मचारियों में हड़कंप

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के विभाग में आने के बाद से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पूरे बिहार में सरकारी स्कूलों में अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
KK Pathak

KK Pathak का नया फरमान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के विभाग में आने के बाद से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पूरे बिहार में सरकारी स्कूलों में अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में शिक्षा विभाग के सभी प्रशाखा पदाधिकारी, फाइल प्रेजेंटेशन से जुड़े सहायक और लिपिकों का वेतन रोक दिया गया है. वहीं, निदेशक प्रशासन रहे सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि आदेश में कहा गया है कि शाखाओं के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि फाइलों को नष्ट करने के निर्देश का पालन शाखा पदाधिकारियों और सहायकों द्वारा नहीं किया गया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, इस निरीक्षण के दौरान अनुपयुक्त एवं नष्ट होने योग्य फाइलें मिलीं, यह विभाग के निर्देशों का उल्लंघन है, इसलिए अगले आदेश तक के लिए उक्त कार्रवाई की गई है. बता दें कि अधिकारियों का वेतन रोकने के संबंध में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा- 'जो दारू से बैन हटाए, अब उसी को दें वोट..'

इसके साथ ही आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर रविवार को अभियान चलाकर ऐसी फाइलों को नष्ट करने और अन्य को निष्पादित करने की कार्रवाई की गई, जिसके बाद सभी पदाधिकारी और कर्मी इस कार्य में लग गये. बता दें कि हाल ही में केके पाठक शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव को लेकर लगातार चर्चा में हैं. वहीं पूरे बिहार में आम लोगों की निगाहें उनके कदम पर टिकी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में KK Pathak ने किया स्कूलों का निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को दी बड़ी चुनौती, अब क्या करेंगे JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष?

HIGHLIGHTS

  • KK Pathak का नया फरमान
  • रोका कई अधिकारियों का वेतन
  • शिक्षकों और कर्मियों में मचा हड़कंप

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News IAS KK pathak Officer KK Pathak Patna Breaking News Bihar Education Departments
      
Advertisment