Bihar News: नेपाल भागने की फिराक में थे दो बांग्लादेशी नागरिक, किशनगंज में महिला सहित गिरफ्तार

Kishanganj: मिली सूचना के आधार पर सुखानी थाना पुलिस एवं एसएसबी ने टीम बनाकर सीमा के समीप निगरानी बढ़ा दी. इसी क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला को संदिग्ध अवस्था में कादोगांव की ओर से सीमा की तरफ जाते देखा गया.

Kishanganj: मिली सूचना के आधार पर सुखानी थाना पुलिस एवं एसएसबी ने टीम बनाकर सीमा के समीप निगरानी बढ़ा दी. इसी क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला को संदिग्ध अवस्था में कादोगांव की ओर से सीमा की तरफ जाते देखा गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar bangladeshi citizen arrested

Bihar bangladeshi citizen arrested Photograph: (social)

Bihar News: बिहार के किशनगंज जिले के सुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त कार्रवाई में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है. दोनों नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisment

ये है पूरा मामला

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध विदेशी नागरिक भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित सीमा स्तंभ संख्या-119/01 के रास्ते नेपाल जाने की कोशिश में हैं. सूचना मिलते ही सुखानी थाना पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी. इसी दौरान कादोगांव की ओर से सीमा की ओर जा रहे एक पुरुष और एक महिला को संदिग्ध स्थिति में देखा गया.

ये है नागरिकों की पहचान

पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन जवानों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में पुरुष ने अपना नाम शफीकुल इस्लाम (32 वर्ष) और महिला ने परी खातून (25 वर्ष) बताया. जब उनसे भारत में रहने के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि दोनों बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. उनके पास से एक मोबाइल फोन, चार्जर, कुछ कपड़े और एक आधार कार्ड मिला है, जो परी खातून के नाम पर है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आधार कार्ड असली है या फर्जी तरीके से बनवाया गया है.

इस मामले में सुखानी थाना में विदेशी नागरिक अधिनियम और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी पकड़ा गया एक बांग्लादेशी

कुछ दिन पहले ही बोधगया में भी एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया था, जो अपनी पहचान छुपाकर एक बौद्ध मठ में भिक्षु बनकर रह रहा था. लगातार सामने आ रहे इन मामलों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: जम्मू में आतंकियों से मुठभेड़ में बिहार के संतोष कुमार शहीद, पूरे गांव में पसरा मातम

यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से बनवाया पासपोर्ट

Bihar Crime News Kishanganj news Bangladeshi state news bangladeshi arrested Bangladeshi Citizens Arrested bihar crime news in hindi state News in Hindi Bangladeshi migrants
      
Advertisment