Kili Paul Bhojpuri Dance : किली पॉल और उनकी बहन ने जब कहा 'लहंगा लहक जाई', पवन सिंह के फैंस हुए बेकाबू

भोजपुरी गानों की दीवानगी देश में ही नहीं विदेशों में भी काफी देखने को मिल रही है. इन गानों पर बनी रिल्स लगातार वायरल हो रही है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
killi paul

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

भोजपुरी गानों की दीवानगी देश में ही नहीं विदेशों में भी काफी देखने को मिल रही है. इन गानों पर बनी रिल्स लगातार वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों ने एक अलग ही धाक जमा रखी हैं. यहां तक कि अब तो देश और विदेशों के बड़े-बड़े कल्बस और पब में भी लोग इन्हीं गानों की धुन पर नाचते नजर आते हैं और लोगों के ये ही वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

Advertisment

भोजपुरी गानों की दीवानगी अब तंजानिया तक पहुंच चुकी है. तंजानिया के किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल ने भोजपुरी गाना 'लहंगा लहक जाई' के वीडियो पर अपनी सुरीली आवाज में सुर से ताल मिलाए हैं. सोशल मीडिया पर किली पॉल की इस रील ने भोजपुरी गानों को शौकीन लोगों को दिल जीत लिया है. ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि ये पवन सिंह और शिल्पी राज को लेटेस्ट सागंस में से एक है. इस गाने में पवन सिंह के साथ हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. You Tube पर इस गाने को 13 दिन में 20 मिलियन व्यूज़ हो चुके हैं. वहीं, किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल की रील पर 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक आ चुकें हैं. 

आपको बता दें कि भारत में भी किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल की जोड़ी काफी फेमस है. किली पॉल ने रील को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा कि ''मेरे भोजपुरी फैंस''. भोजपुरी गानों को पंसद करने वाले लोग भी इस रील को काफी पंसद कर रहे हैं. इस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. दोनों बहन-भाई ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Akshara Singh: अक्षरा सिंह ने बताई शादी ना करने की वजह, क्या आप भी हैं सहमत?

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

HIGHLIGHTS

  • किली पॉल ने 'लहंगा लहक जाई' गाने पर बनाया रील
  • सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा
  • लोग कर रहे हैं काफी पसंद

Source : News State Bihar Jharkhand

sapna choudhary Latest Song Pawan Singh Latest Song Shilpi Raj latest Song Kili Paul Bhojpuri Reel Kili Paul Reel
      
Advertisment