logo-image
लोकसभा चुनाव

JDU की नयी राष्ट्रीय कमिटी में केसी त्यागी को नहीं मिली जगह, बलियावी बनाए गए महासचिव

सूची को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान द्वारा जारी किया गया है.

Updated on: 21 Mar 2023, 04:53 PM

highlights

  • जेडीयू द्वारा नई राष्ट्रीय कार्य समिति बनाई गई 
  • केसी त्यागी को नहीं मिली राष्ट्रीय कार्य समिति में जगह
  • बिहार में कई जिलों के जिलाध्यक्षों की भी JDU ने की नियुक्ति

Delhi:

जेडीयू द्वारा आज नई राष्ट्रीय कार्य समिति बनाई गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी का एलान किया. इस बार राष्ट्रीय कमेटी में केसी त्यागी को जगह नहीं मिली है. वहां, अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले मौलाना गुलाम रसूल बलियावी को एक बार फिर से पार्टी का महासचिव बनाया गया है. जेडीयू की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति में मंगनी लाल मंडल का भी नाम शामिल हैं, उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा रामनाथ ठाकुर, मो. अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरिधारी यादव, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, संतोष कुशवाहा, रामसेवक सिंह,  दसई चौधरी, मौलाना गुलाम रसुल बलियावी, आरपी मंडल, कहकशां परवीन, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा व रामकुमार शर्मा को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है.

सूची को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान द्वारा जारी किया गया है. जारी लिस्ट में पूर्व विधायक राजीव रंजन को जनरल सेक्रेटरी व पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं, धनंजय सिंह, कमर आलम, कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, सुनील कुमार उर्फ इंजीनियर सुनील व अफिक अहमद खान को जेडीयू का जनरल सेक्रेट्री बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-NEWS STATE की ख़बर का बड़ा असर, मनेर के लोगों की तकलीफ विधान परिषद में गूंजी

 

10 जिलों में बनाए गए नए जिलाध्यक्ष

वहीं, एक दिन पहले यानि 20 मार्च 2023 को जेडीयू के बिहार अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने 10 जिलों और नगरों के अध्यक्षों के नाम का एलान किया है. इसके अलावा पार्टी द्वारा चार प्रमुख नगरों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा भी की गई है. उमेश कुशवाहा द्वारा नए जिलाध्यक्षों और नगर अध्यक्षों को बधाई भी दी गई है. बताते चलें कि जेडीयू ने मधेपुरा में रमेश ऋषिदेव, मुजफ्फरपुर रामबाबू कुशवाहा, शेखपुरा से रणधीर कुमार सोनी, औरंगाबाद से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अनुपम सिंह, नालंदा से मोहम्मद अशरद, रोहतास से अजय कुशवाहा,  दरभंगा से माधव झा, कटिहार से मुकेश कुमार, बेगूसराय से संजय सिंह का नाम बतौर पार्टी का जिलाध्यक्ष घोषित किया है.

Image