कटिहार की 'ज्योति मौर्या', पुलिस बनते ही पति को भूली

उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक की बेवफाई की कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है.

उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक की बेवफाई की कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
katihar babli

कटिहार की 'ज्योति मौर्या'( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक की बेवफाई की कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. वहीं, देश के कोने-कोने से ऐसी ही कई कहानियां सामने आ रही है. बिहार में भी कई ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां मुजफ्फरपुर के बाद अब कटिहार में भी एक महिला की पति से बेवफाई की कहानी चर्चा में है. कटिहार में भी महिला ने पुलिस में नौकरी मिलते ही पति को छोड़ दिया. उस पति को जिसने शादी के बाद उसे पढ़ाया लिखाया, उसे कामयाब बनाया, लेकिन बबली पर कामयाबी का ऐसा नशा चढ़ा कि वो अपने पति को ही भूल गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में दो बार पिटी मोतिहारी पुलिस, होमगार्ड जवान की मौत

बबली बन गई बेवफा

बबली के पति शेखर कुमार सिन्हा का आरोप है कि 2005 में उसकी शादी बबली से हुई थी. शादी के बाद बबली ने पढाई की इच्छा जताई. जिसके बाद पति शेखर ने उसे इंटर की पढ़ाई करवाई
और इंटर के बाद बबली को कंप्यूटर की ट्रेनिंग कराई. नौकरी के लिए और कई कोचिंग भी लगवाए. साथ ही शेखर बबली को बिहार पुलिस की परीक्षा की तैयारी भी करवा रहा था, लेकिन जैसे ही बबली को नौकरी मिली, वो पति को भूल गई.

पुलिस बनते ही पति को भूली

पटना बीएमपी 5 में तैनाती के बाद से ही बबली शेखर को अनदेखा करने लगी. पति का आरोप है कि इस बीच पुलिस लाइन में ही तैनात जाकिर हुसैन के साथ उसका प्रेम प्रसंग भी चला. कथित प्रेमी के साथ बबली के वीडियोज़ भी सामने आए, जिसके बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा. शेखर का आरोप है कि जाकिर और बबली ने साजिश के तहत कटिहार सहायक थाना में उसके खिलाफ झूठा मुकद्दमा दर्ज कराकर उसे जेल तक भिजवा दिया. पति के मुताबिक फिलहाल बबली पटना श्री कृष्ण पुरी थाने में तैनात हैं और पति के साथ-साथ अपने 16 साल के बेटे और 15 साल की बेटी के साथ भी उसका कोई संबंध नहीं है.

जाकिर के प्यार में शेखर को छोड़ा

अब पीड़ित पति इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है. वो पुलिस के साथ ही अधिकारियों के दफ्तरों के भी चक्कर काट रहा है. जिस पत्नी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, उस पत्नी की बेवफाई शेखर सह नहीं पा रहा है और पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • बबली बन गई बेवफा
  • पुलिस बनते ही पति को भूली
  • जाकिर के प्यार में शेखर को छोड़ा

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news bihar-latest-news-in-hindi bihar local news Katihar News Katihar crime News Bihar jyoti Maurya
Advertisment