Bihar: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर तिलमिलाया आशिक, मार दी प्रेमिका के पिता को गोली, कट्टे के साथ किया सरेंडर

Bihar Crime News: बिहार के कैमूर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी आशिक ने अपनी ही प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद थाने पहुंचकर लोडेड कट्टे के साथ सरेंडर कर दिया.

Bihar Crime News: बिहार के कैमूर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी आशिक ने अपनी ही प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद थाने पहुंचकर लोडेड कट्टे के साथ सरेंडर कर दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kaimur Crime News

Kaimur Crime News Photograph: (social)

Bihar Crime News: बिहार के कैमूर के भभुआ नगर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने उसके पिता की गोली मारकर जान ले ली. यह वारदात नगर के सुवरन नदी के पास स्थित वार्ड संख्या 4 में जदयू नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य के बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर हुई.

Advertisment

मृतक की पहचान मनोज कुमार (42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भभुआ नगर के वार्ड 15 निवासी मुन्नू धोबी के पुत्र थे और उसी पेट्रोल पंप पर कार्यरत थे. हमलावर ने उनके सिर के पीछे से गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

थाने पहुंचकर किया सरेंडर

हत्या के बाद आरोपी युवक मनीष यादव स्वयं ही लोडेड देसी कट्टा और एक खोखा लेकर थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव निवासी नगीना यादव का पुत्र है.

घटना की सूचना मिलते ही भभुआ एसपी हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.

6 घंटे बाद पहुंचे विधायक और मंत्री 

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद भी वे पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए. लगभग छह घंटे बाद स्थानीय विधायक व राज्य सरकार के मंत्री मो. जमां खां घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को दोषी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल, मुआवजा और आश्रित को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ही लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

पंप पर हुआ था झगड़ा

इस बीच पेट्रोल पंप मालिक चंद्रप्रकाश आर्य ने बताया कि सोमवार देर शाम भी पंप पर झगड़े की एक घटना हुई थी, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, पुलिस अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: जम्मू में आतंकियों से मुठभेड़ में बिहार के संतोष कुमार शहीद, पूरे गांव में पसरा मातम

Bihar News Bihar Crime News Kaimur News kaimur crime news Latest Kaimur News state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment