कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में जहां यज्ञ की तैयारी चल रही थी, वहीं एक मासूम की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर बने गड्ढे में 5 साल के मासूम की गिरने से मौत हो गई. जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में बच्चे को लेकर पहुंचे. बच्चे को देखते ही चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो वह कागजी कार्रवाई करने के लिए अस्पताल पुहंचे, जिसके बाद बच्चे के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. बता दें कि मृत बच्चे की पहचान कुर्रा गांव निवासी संजय गुप्ता के 5 वर्षीय बेटे शिवम कुमार के रूप में की गई है.
5 वर्षीय बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत
बता दें कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्रा गांव में यज्ञ को लेकर तैयारी चल रही थी, जिसकी जलभरी पूरे गांव में धूमधाम से निकाली गई थी. इसी को लेकर कुर्रा गांव से मोहनिया के रतवार नदी में मृत बच्चे का पूरा परिवार जल लेने के लिए गए थे. यज्ञ स्थल के रास्ते की तरफ गंदे नाली का पानी जमा ना हो, इसे लेकर 8-10 की संख्या में लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे खोदे गए थे.
घर से खेलने के लिए बाहर निकला था बच्चा
गांव के घरों का गंदा पानी इसी गड्ढे में स्टोर किया जा रहा था, जब तक यज्ञ समाप्त ना हो जाए. घर पर बच्चा और उसकी मां मौजूद थी, बाकी सदस्य जलभरी में गए हुए थे. बच्चा घर से खेलने के लिए बाहर निकला और इसी दौरान आगे बने गड्ढे में गिर पड़ा. जब परिजन ने बच्चे को काफी देर तक नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की. जब तक परिजनों ने बच्चे को गड्ढे से निकाला तब तक उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी. बच्चे को गड्ढे से निकालकर घर के लोग भागे-भागे अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
HIGHLIGHTS
- 5 वर्षीय बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत
- गांव में चल रही थी यज्ञ की तैयारी
- घर से खेलने के लिए बाहर निकला था बच्चा
Source : News State Bihar Jharkhand