/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/24/sadar-73.jpg)
अस्पताल ( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जो ये बता रही है कि किस तरीके से अस्पताल में काम होता है. लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है. मामला शिवहर से है जहां पत्नी की जगह पति काम करने आता था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आरजेडी विधायक चेतन आनंद अचानक सदर अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंच गए. जिसके बाद जो बात सामने आई उसे सुन खुद आरजेडी विधायक भी हैरान हो गए. महिला डॉक्टर की जगह उनका पति अस्पताल में ड्यूटी पर था.
यह भी पढ़ें : Bihar News: गोपालगंज के दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़, 3 लोगों की मौत, कई घायल
आरजेडी विधायक पहुंचे अस्पताल
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि एक मरीज ने इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद आरजेडी विधायक अचानक शिवहर सदर अस्पातल में निरीक्षण के लिए पहुंच गए. जिसके बाद इस बात का खुलासा हो गया कि महिला डॉक्टर की जगह उसका पति अस्पताल में काम कर रहा था. जरा सोचिए अस्पताल प्रबंधन की ये कितनी बड़ी लापरवाही है. मरीजों की जान के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है.
जल्द कार्रवाई की मांग
वहीं, मामले का खुलासा होने के बाद आरजेडी विधायक गुस्से में आ गए और सीधे सीधे सिविल सर्जन को फोन लगा दिया और उनकी फटकार लगा दी. उन्होंने कहा कि ये सब कुछ अस्पताल में क्या हो रहा है. ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, विधायक ने जिले के डीएम से भी बात कर मामले की जानकारी दी और जल्द कार्रवाई की मांग की है.
HIGHLIGHTS
- पत्नी की जगह काम करने आता था पति
- आरजेडी विधायक चेतन आनंद अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे
- लोगों की जान के साथ किया जाता है खिलवाड़
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us