/newsnation/media/media_files/2025/11/19/junior-hockey-world-cup-2025-trophy-2025-11-19-16-46-09.jpg)
Junior Hockey World Cup 2025 trophy Photograph: (NN)
Bihar State Sports Authority: राजभवन के दरबार हॉल में मंगलवार को बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने ‘हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025’ की ट्रॉफी का पारंपरिक दीप प्रज्वलन कर भव्य स्वागत किया. ट्रॉफी यात्रा के पटना पहुंचने पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव आर.एल. चोंगथू, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण और खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार मौजूद रहे. मौके पर डॉ. बी. राजेंदर ने राज्यपाल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.
10 दिसंबर तक होगा आयोजन
ट्रॉफी यात्रा और वर्ल्ड कप के महत्व पर जानकारी देते हुए रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि यह दिन बिहार और खासकर पटना के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने बताया कि हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025 का 14वां संस्करण 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में आयोजित होगा. इस बार विश्व की 24 शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे मुकाबले का रोमांच और प्रतिष्ठा और बढ़ गई है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/19/patna-governor-arif-mohammad-khan-unveiled-trophy-2025-11-19-16-47-15.jpeg)
उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को नई दिल्ली से शुरू हुई ट्रॉफी यात्रा पूरे देश में खेल भावना को बढ़ावा देने और युवाओं में हॉकी के प्रति उत्साह जगाने का एक अनोखा प्रयास है. यह यात्रा 20 शहरों से होकर गुजर रही है और 20 नवंबर को केरल में समाप्त होगी. गर्व की बात यह है कि पटना भी इन चुनिंदा शहरों में शामिल है, जो बिहार की बढ़ती खेल संस्कृति और युवाओं की ऊर्जा का प्रतीक है.
चार बार रहा है मेजबान
भारत इससे पहले चार बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है और 2001 व 2016 में दो बार चैंपियन भी रहा है. आयोजकों—इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन, हॉकी इंडिया और तमिलनाडु सरकार को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय खिलाड़ी इस बार भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और ट्रॉफी फिर देश की झोली में आएगी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/19/patna-governor-arif-mohammad-khan-unveiled-2025-11-19-16-48-54.jpeg)
राजभवन से निकली ट्रॉफी शहर के कई स्थानों से गुज़रती हुई पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंची, जहां खिलाड़ियों और आम लोगों की भारी भीड़ इसे देखने उमड़ पड़ी. स्टेडियम में 'पासिंग द बॉल' कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें रवीन्द्रण शंकरण ने युवा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों के साथ सहभागिता कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: बिहार में सम्राट चौधरी को मिल गई बड़ी जिम्मेदारी, जानें क्यों BJP ने उठाया ये कदम?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us