असद भोपाली : 'वो जब याद आए' से 'कबूतर जा-जा' तक, एक ऐसी शख्सियत, जो बेहतरीन गीतकार के साथ मशहूर शायर भी थे
राजस्थान : चूरू में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत की आशंका
बीएचयू में हिंदी के समर्थन में प्रदर्शन : छात्रों ने कहा- हिंदी हमारी पहचान, विरोध बर्दाश्त नहीं
'बिग बी' ने शुरू की 'केबीसी' के नए सीजन की शूटिंग, शेयर की रिहर्सल की झलक
दिल्ली पुलिस के एएसआई को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, 50 हजार मांगी थी रिश्वत
मैं मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में खुश, समझ नहीं आती जेन-जेड की भाषा : काजोल
उन्नी मुकुंदन का इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर, टेक्निकल टीम संग फैंस का जताया आभार
राहुल गांधी पिकनिक मनाने आए थे, वापस चले गए: सम्राट चौधरी ‎
बर्थडे स्पेशल : केरल की वो महिला एथलीट, जिसने रिले रेस में लहराया भारत का परचम

रिसेप्शन पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग, दूल्हे के दोस्त को लगी गोली

समारोह के दौरान मंच पर जब सभी लोग तस्वीर खींचवा रहे थे. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी. आरोप है कि दो गोली हवा में फायर होने के बाद एक गोली मंच के नीचे खड़े दूल्हे के दोस्त रवि कुमार को सीने में लग गई .

समारोह के दौरान मंच पर जब सभी लोग तस्वीर खींचवा रहे थे. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी. आरोप है कि दो गोली हवा में फायर होने के बाद एक गोली मंच के नीचे खड़े दूल्हे के दोस्त रवि कुमार को सीने में लग गई .

author-image
Jatin Madan
New Update
harsh

दूल्हे के दोस्त को लगी गोली ( Photo Credit : फाइल फोटो )

शादियों में हर्ष फायरिंग अब काफी आम हो चुकी है. चाहे कोई भी कार्यक्रम हो बिना इसके ऐसा लगता है कि खुशी जाहिर की ही नहीं जा सकती है. लेकिन ये हर्ष फायरिंग कभी गम में भी बदल जाती है. कुछ ऐसा ही मामला बेगूसराय में देखने को मिला है. जहां रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग की गई लेकिन गोली दूल्हे के दोस्त को जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई. खुशी का माहौल गम के मातम में बदल गया.  

Advertisment

रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे दोनों 

घटना बलिया थाना क्षेत्र के लख्मीनिया शेरन चक गांव की है. बताया जाता है कि शेरन चक गांव निवासी संजय शर्मा की शादी के बाद 21 नवंबर की रात गांव में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में दूल्हे का दोस्त खगरिया जिले के महेशखूंट गांव निवासी रवि कुमार अपने भाई अमित कुमार के साथ शामिल होने पहुंचा था. 

दूल्हे के दोस्त को लगी गोली 

समारोह के दौरान मंच पर जब सभी लोग तस्वीर खींचवा रहे थे. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी. आरोप है कि दो गोली हवा में फायर होने के बाद एक गोली मंच के नीचे खड़े दूल्हे के दोस्त रवि कुमार को सीने में लग गई . जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़े : नाबालिग युवती के साथ 15 दिनों तक किया दुष्कर्म, आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

दूल्हे के परिजनों ने मोबाइल किया गायब 

मृतक के भाई ने बताया कि दोनों भाई पटना में रहते थे और संजय शर्मा के पिता वकील शर्मा का महेशखूंट में टैक्टर के पार्ट्स बनाने का दुकान था. वहीं, से दोनों में दोस्ती हुई थी. शादी के बाद निमंत्रण पर रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए दोनों भाई पहुंचे थे. जहां हर्ष फायरिंग की गई जिसमें एक गोली उसके सीने में लग गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मोबाइल भी दूल्हे के परिजनों ने गायब कर दिया है. 

आखिर क्यों नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग 

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बलिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि लगातार रोक के बावजूद शादी और विभिन्न आयोजनों में हर्ष फायरिंग की घटना थम नहीं रही है और हर्ष फायरिंग में ना सिर्फ लोगों की जान जा रही है बल्कि कई लोग घायल भी हो जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

रिपोर्ट - कन्हैया कुमार झा

HIGHLIGHTS

. दूल्हे के दोस्त की हुई मौत 
. परिजनों ने मोबाइल किया गायब 
. हर्ष फायरिंग की घटना नहीं थम रही

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Crime New Begusarai Crime Begusarai Police bihar police Begusarai News reception party joy firing
      
Advertisment