जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा- घमंडिया गठबंधन रेस तक में नहीं

गया से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने एक न्यूज चैनल पोर्टल की रिपोर्ट को गलत ठहराया है. दरअसल, एक न्यूज चैनल के सर्वे में यह बताया गया कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए को 33 सीटों में जीत हासिल होगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jitan ram manjhi

जीतन राम मांझी का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

गया से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने एक न्यूज चैनल पोर्टल की रिपोर्ट को गलत ठहराया है. दरअसल, एक न्यूज चैनल के सर्वे में यह बताया गया कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए को 33 सीटों में जीत हासिल होगी. जिसे मांझी ने गलत बताते हुए कहा कि वे इससे ज्यादा सीट जीतेंगे. मांझी ने कहा कि इस सर्वे में एनडीए को 33 सीट दिखाया जा रहा है, जिसे मैं सही नहीं मानता. बिहार में 40 में से 40 सीट हमलोग जीतेंगे. आगे मांझी ने कहा कि 2019 के सर्वे में भी एनडीए को कम सीटें दिखाई गई थी, लेकिन असली नतीजे में 40 में से 39 सीटें एनडीए के हिस्से आई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाजीपुर में चिराग पासवान की सीट पर RJD का ग्रहण, LJPR के 2 नेता ने दिया इस्तीफा

घमंडिया गठबंधन रेस तक में नहीं- मांझी

इसके आगे बोलते हुए मांझी ने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत अधिक रहेगा. घमंडिया गठबंधन रेस तक में नहीं है. ये लोग आपस में ही लड़ रहे हैं. उनको बस इसकी चिंता है कि पीएम उम्मीदवार कौन हो? हमलोग तो विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. जब मांझी से गया चुनाव के नतीजे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गया में मैं चुनाव नहीं लड़ रहा बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है और जनता की बड़ी जीत होगी. 

बता दें कि बिहार में कुल सात चरणों में 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. देखिए पूरी लिस्ट-

1. 19 अप्रैल को पहले चरण में 4 सीटों पर मतदान
गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद

2. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका और भागलपुर

3. 7 मई को तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
खगड़िया, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और झंझारपुर

4. 13 मई को चौथे चरण में 5 सीटों पर मतदान
मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर

5. 20 मई को पांचवें चरण में 5 सीटों पर मतदान
हाजीपुर, सारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर

6. 25 मई को छठे चरण में 8 सीटों पर मतदान
गोपालगंज, महाराजगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मीकि नगर, वैशाली, सीवान और शिवहर

7. 1 जून को सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान
बक्सर, आरा, काराकाट, सासाराम, नालंदा, पटना साहिब,  पाटलिपुत्र और जहानाबाद

HIGHLIGHTS

  • जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
  • कहा- घमंडिया गठबंधन रेस तक में नहीं
  • एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी

Source : News State Bihar Jharkhand

लोकसभा चुनाव 2024 बिहार समाचार Jitan Ram Manjhi जीतन राम मांझी Lok Sabha Elections Lok Sabha Elections 2024 Bihar News
      
Advertisment